FIR Against PACS president In Motihari: मोतिहारी में पैक्स के जरिए खरीदे गए 57 लाख रुपये के धान गबन मामले में सोमवार को बड़ी कार्रवाई हुई. मामला छौड़ादानो प्रखंड क्षेत्र के कुदरकट पैक्स का बताया जा रहा है. पूर्वी चंपारण जिला सहकारिता पदाधिकारी के जरिए पैक्स गोदाम पर भण्डार का भौतिक सत्यापन किया गया, जहां कागजो में 258.57 मीट्रिक टन भंडारण की जगह शून्य पाया गया. इसके बाद धान अधिप्राप्ति अनियामियता और गबन मामले में छौड़ादानो थाना में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई.
258.575 टन चावल का गबन
इससे पहले भी पैक्स गोदाम निर्माण में राशि उठाने के बाद अधूरे निर्माण में तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुदरकट पैक्स 2023-24 में धान अधिप्राप्ति 469.70 मीट्रिक टन किसानों ने खरीदारी की, जिसके बाद सीएमआर 319.40 मीट्रिक टन चावल बिहार राज्य खाद्य निगम मोतिहारी को आपूर्ति करना था, लेकिन पैक्स अध्यक्ष ने 174 मीट्रिक टन चावल ही बिहार राज्य खाद्य निगम मोतिहारी को आपूर्ति कराया.
शेष 145.4 टन चावल बिहार राज्य खाद्य निगम मोतिहारी को आपूर्ति नहीं होने को लेकर जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने कुदरकट पैक्स भंडारण का भौतिक सत्यापन किया तो कागज में 258.57 मीट्रिक टन धान भंडारण की जगह शून्य पाया गया. इसके बाद कुदरकट पैक्स अध्यक्ष से दूरभाष, व्यक्तिगत और लिखित निर्देश के बावजूद शेष सीएमआर के चावल की आपूर्ति नहीं की गई.
वहीं रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी उन्हें 27, 29 एवं 31 जुलाई की समीक्षात्मक बैठक में बुलाया, लेकिन पैक्स अध्यक्ष उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद रक्सौल एसडीओ के निर्देश पर छौड़ादानो प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी गोपाल कुमार ने भौतिक सत्यापन में पैक्स का भंडारण शून्य पाते हुए वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट दी.
पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज
पैक्स अध्यक्ष राम विनय कुमार पर गबन मामले में प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी देते हुए प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी गोपाल कुमार ने बताया कि 258.575 मीट्रिक टन धान का गबन हुआ है, जिसकी कीमत 56 लाख 44 हजार 692 रुपये है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर छौड़ादानो थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी गोपाल कुमार ने बातया कि कुदरकट पैक्स अध्यक्ष रामविनय कुमार की पत्नी और पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर भी चार साल पहले धान गबन मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
ये भी पढ़ेंः Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बिहार सरकार अलर्ट, बोले विजय चौधरी- 'CAA कानून के तहत...'