Mamata Banerjee: CM ममता बनर्जी के खिलाफ थाने में BJP नेता ने की शिकायत, आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला
Mamata Banerjee: ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के एक सार्वजनिक मंच से आपत्तिजनक बयान दिया था. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने कहा कि सीएम के ये बयान पूरी तरीके से गलत है.
![Mamata Banerjee: CM ममता बनर्जी के खिलाफ थाने में BJP नेता ने की शिकायत, आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला Bihar FIR lodged against West Bengal CM Mamata Banerjee at Gandhi Maidan Police Station in Patna ann Mamata Banerjee: CM ममता बनर्जी के खिलाफ थाने में BJP नेता ने की शिकायत, आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/ed591b35bc5102e5a0ec0fb2f819cec81718016154363426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Complaint Against CM Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ गुरुवार (29 अगस्त) को पटना के गांधी मैदान थाना में शिकायत दर्ज हुई है. ये शिकायत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर दर्ज हुई है. बिहार बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. कृष्ण सिंह का कहना है कि सीएम का ये बयान आहत करने वाला है.
कड़ी से कड़ी धारा लगाने की मांग
ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के एक सार्वजनिक मंच से यह बयान दिया था कि अगर बंगाल जलेगा तो दिल्ली, असम, बिहार भी जलेगा. इसी को लेकर प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने कहा कि सीएम का ये बयान पूरी तरीके से गलत भाषा है. कानूनी रूप से संवैधानिक पद पर रहते हुए और असंवैधानिक बातों का प्रयोग करना पूरे देश के आम जन मानस की भावनाओं को आहत करना है. उनके बयान देश में अप्रिय घटना को न्योता देना है. कृष्ण सिंह कल्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऊपर कड़ी से कड़ी धारा लगाने की मांग की गई है.
क्या था ममता बनर्जी का बयान?
दरअसल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस कार्यक्रम में आरोप लगाया था कि पीएम मोदी कोलकाता की महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर बंगाल में आग लगाने के लिए अपनी पार्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं. सीएम ने ये भी कहा था कि कुछ लोगों को लगता है कि यह बांग्लादेश है, मुझे बांग्लादेश से प्यार है. वे हमारी तरह बोलते हैं और हमारी संस्कृति साझा करते हैं, लेकिन याद रखें, बांग्लादेश एक अलग देश है, और भारत एक अलग देश है. यदि आप बंगाल जलाते हैं, तो बिहार, झारखंड, असम, पूर्वोत्तर, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे!
ये भी पढ़ेंः Bihar News: पटना में छिनतई का दर्दनाक मंजर, उचक्कों ने दिव्यांग महिला से चेन छीनकर वॉकर से गिराया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)