बिहार: BJP विधायक और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ FIR दर्ज, शख्स को थप्पड़ मारने का है आरोप
इस पूरे मामले में विधायक विजय खेमका ने कहा कि मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई थी. कुछ लोग कार्यक्रम के बीच में ही हो हल्ला कर रहे थे. इस पर उन्हें समझाया गया कि कार्यक्रम के बाद अपनी बातें रखें और बाद में उनकी बातें सुनी भी गईं. थप्पड़ मारने और गाली-गलौज करने का आरोप बिल्कुल गलत है.
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक विजय खेमका और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ जिले के एससी एसटी थाने में मामला दर्ज हुआ है. खास जाति के युवक के साथ मारपीट और गाली गलौज करने के आरोप में विधायक और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दर्ज एफआईआर में जाति सूचक गाली और सारेआम थप्पड़ मारने का ज़िक्र किया गया है.
बता दें कि बीते दिनों बीजेपी विधायक विजय खेमका और उनके अंगरक्षक पर खास जाति के युवक के साथ मारपीट करने और जाति सूचक गाली देने का आरोप लगा था. इस मामले में एससी एसटी थाना अध्यक्ष खुद महादलित बस्ती पहुंचे थे और घटना के संबंध में जानकारी ली थी. घटना की पुष्टि होने के बाद ही मामला दर्ज किया गया है.
मन की बात सुनाने गए थे दलित बस्ती
दरअसल, 30 मई को पूर्णिया के गुलाबबाग स्थित पुराने सिनेमा हाॅल के पास बीजेपी विधायक अपने बॉडीगार्ड के साथ मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण सुनने गए थे. जहां सड़क की बदहाली को लेकर आम जनता ने उनसे सवाल किया था. इसी बात से नाराज होकर विधायक के गार्ड ने शख्स को थप्पड़ जड़ दिया था. वहीं, उसके साथ गाली-गलौज भी की . इसी बात से नाराज शख्स ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.
इधर, इस पूरे मामले में विधायक विजय खेमका ने कहा कि मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई थी. कुछ लोग कार्यक्रम के बीच में ही हो हल्ला कर रहे थे. इस पर उन्हें समझाया गया कि कार्यक्रम के बाद अपनी बातें रखें और बाद में उनकी बातें सुनी भी गईं. थप्पड़ मारने और गाली-गलौज करने का आरोप बिल्कुल गलत है. इस बात में अगर थोड़ी भी सच्चाई है तो कोई इस प्रकरण का वीडियो दिखा दे. मैं तुरंत राजनीति से सन्यास ले लूंगा.
यह भी पढ़ें -
Bihar Crime: अवैध संबंध से नाराज बेटे ने कराई पिता की हत्या, ड्राइवर के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम
CM नीतीश कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग को दी अहम जिम्मेदारी, कहा- काम के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ाएं