पटना: बिहार विधानसभा में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 के खिलाफ कल विरोध प्रदर्शन के बाद आरजेडी नेताओं तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. कल हुए हंगामे के बाद आज पटना में विधानसभा के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात दिखा.


आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ''कल सदन में काला कानून पेश किया गया और कानून पेश करने के बाद विपक्षी विधायकों को लात-घुसे और महिलाओं का चीरहरण कराने का काम नीतीश कुमार ने किया. इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ, पूरा देश नीतीश कुमार से सवाल कर रहा है और नीतीश कुमार ने शर्म और नैतिकता को बेच खाया है.''


विधानसभा परिसर में विपक्ष ने चलाया समानांतर सदन


बता दें कि बिहार विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को सशस्त्र पुलिस बल विधेयक 2021 को लेकर उत्पन्न अभूतपूर्व स्थिति के बाद विपक्ष ने बुधवार को सदन का बहिष्कार कर दिया. कांग्रेस के विधायक आंखों पर काली पट्टी बांध कर विधानसभा पहुंचे. इस बीच, विपक्ष के सदस्यों ने विधानमंडल परिसर में समानांतर सदन चलाया. बिहार विधानसभा की कार्यवाही बुधवार को प्रारंभ हुई, लेकिन विपक्ष ने हिस्सा नहीं लिया. कांग्रेस के विधायक आंखों में काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे.


इसके बाद आरजेडी, कांग्रेस और वाामपंथी दलों के सदस्यों ने विरोधस्वरूप खुले मैदान में सदन की कार्यवाही चलाई और धरने पर बैठे. लॉन में सामानांतर लगे सदन में भूदेव चौधरी को अध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद मंगलवार की घटना को लेकर एक निंदा प्रस्ताव लाया गया.


यह भी पढ़ें-


तेजस्वी यादव ने दी पूरे कार्यकाल विधानसभा का बहिष्कार करने की चेतावनी, कहा- माफी मांगें नीतीश कुमार