सहरसा: बिहार के सहरसा जिले से दिल्ली जा रही रॉयल वॉल्वो बस में शुक्रवार को आग लग गई. रास्ते में कार को साइड देने के दौरान हाईटेंसन तार की चपेट में आने से बस धू-धूकर जल उठी, जिस वजह से कंडक्टर की मौत हो गई, जबकि छह से अधिक यात्री घायल हो गए. बस में तकरीबन 50 यात्री सवार थे. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी के पास की बताई जा रही है.


पुलिस ने सभी को भेजा अस्पताल


इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जिला और पुलिस प्रशासन की टीम ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया. फिर बस समेत चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. बता दें कि रोजना सुबह के 11 बजे सदर थाना के कहरा कुटी पंप के पास से सहरसा से दिल्ली के लिए बस खुलती है, जिसमें दिल्ली और पांजब जाने के लिए मजदूर सवार होते हैं.


इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह भी बस अपनी नियत समय से खुली. बस में तकरीबन 50 यात्री सवार थे. लेकिन बस सहरसा कुटी से जैसे ही 50 मीटर के करीब पहुंची कि सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार को साइड देने के दौरान सड़क के बगल में 11000 विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गई. कुछ ही सेकेंड में पूरे बस के यात्रियों में कोहराम मच गया.


यात्रियों ने कूदकर जान बचाई


इस दौरान बहुत से यात्रियों ने कूदकर जान बचाई. हालांकि, 12 यात्री और कंडक्टर करंट की चपेट में आ गए, जिस कारण कंडक्टर की मौके पर मौत हो गई. वहीं, तीन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है.


घटना के संबंध में मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ शंभु नाथ झा ने कहा कि कार को साइड देने के दौरान बस हाइटेंसन तार की चपेट में आ गई थी, जिस कारण बस में करंट प्रवाह कर गई. बस स्टाफ की करंट लगने से मौत हो गई है.


यह भी पढ़ें -


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले- अगले छह महीने में बिहार में 6 करोड़ लोगों को लगाया जाएगा टीका


भोज में मछली के 'पसंदीदा' पीस के लिए खूनी झड़प, 11 लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस