बिहार: सुपौल के निर्मली स्टेशन के पास लगी आग,सिलेंडर विस्फोट में 8 जख्मी,भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर किया पथराव
आग बुझाने के क्रम में गैस सिलेंडर फटने से 8 लोग झुलसकर जख्मी हो गए.जिनमे 2 की हालत गंभीर है उन्हे बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

सुपौल : सुपौल के निर्मली थाना क्षेत्र के निर्मली रेलवे स्टेशन के पास देर रात एक होटल में अचानक लगी आग में आधा दर्जन से अधिक अस्थाई दुकान जलकर राख हो गए. इस दौरान आग बुझाने के क्रम में गैस सिलेंडर फटने से 8 लोग झुलसकर जख्मी हो गए.जिनमे 2 की हालत गंभीर है उन्हे बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया है,इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. दरअसल अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ियों के समय से नही पहुंचने से आग ने भयावह रुप ले लिय़ा जिसपर काबू पाना लोगों के लिए मुश्किल हो गया था. और आक्रोशित लोगों की नाराजगी का सामना स्थानीय पुलिस को करना पड़ा. लोगों ने पुलिस के वाहन पर पथराव कर दिया,जिसमे निर्मली थाने की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.लगभग आधा घंटे बाद पहुंची दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

