Bihar Fire: पटना में कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग, कई सिलेंडर फटे
Fire Broke out In Patna: अगलगी ये घटना पटना के पॉश इलाके एजी कॉलोनी की है. दमकल की गाड़ी पहुंच रही है. पूरे इलाके के बिजली को काट दिया गया है.
Fire Broke Out In Junk Shop In Patna: राजधानी पटना में बुधवार (06 नवंबर) को भीषण आग लग गई है. ये आग कबाड़ की दुकान में लगी है. आग लगने से कई गैस सिलेंडर फट गए हैं. मोहल्ले के बीचो-बीच कबाड़ी का सेंटर था, जिसमें आग लगी है. अगलगी ये घटना पटना के पॉश इलाके एजी कॉलोनी की है. दमकल की गाड़ी पहुंच रही है. पूरे इलाके के बिजली को काट दिया गया है. एजी कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने ये कबाड़ की दुकान स्थित है. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई है.
. दमकल कई गाड़ियां मौके पर पहुंची
बताया जाता है कि 7 से 8 मकान के बीच ये कबाड़ दुकान पटना के पॉश इलाके में मौजूद है, जहां ये आग लगी है. दमकल कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. किसी की जान के नुकसान की बात अब तक सामने नहीं आई है. आग लगने का कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन जिस जगह यह आग लगी वहां भगदड़ की स्थिति मच गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने की जो कोशिश की गई.
आग की चपेट में कई घर आ गए
इस भीषण आग की चपेट में कई घर आ गए हैं, अगल-बगल के घर जो इस आग की चपेट में आए, उस घर के लोगों ने खुद आग बुझते हुए इस पर काबू पाया लिया. मोहल्ला में इस घटना के घटित होने के कारण दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. अब तक इस घटना को लेकर प्रशासन की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है. प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो कबाड़ में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: दहेज की सूली पर चढ़ी एक और विवाहिता, पिता ने कहा- ससुराल वालों ने मार डाला