Fire Broke Out In Patna: पटना के रेलवे हॉस्पिटल में सोमवार (19 अगस्त) को अचानक आग लग गई, जिसके बाद वहां काफी अफरा-तफरी का माहौल हो गया. तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. कोई बड़ी क्षति नहीं हुई ना ही जान माल का कोई नुकसान हुआ है. हालांकि आग से कुछ कागजात जरूर जल गए हैं. एक मशीन आग की चपेट में आ गई है. मौके पर पुलिस भी पहुंची है, जो आग लगने के कारण का पता लगाने में जुटी है. पूछताछ की जा रही है. 


करबिगहिया रेलवे अस्पताल में लगी आग 


बताया जाता है कि 9:30 बजे सुबह में यह आग करबिगहिया स्थित अस्पताल के जनरल वार्ड में लगी है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब आग लगी जनरल वार्ड में कई मरीज मौजूद थे. उन्हें सूझबूझ के साथ अस्पताल के वार्ड से बाहर निकला गया. आग लगते ही 15 मिनट में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. अस्पताल प्रशासन और अस्पताल में मौजूद लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी की जान या माल की क्षति नहीं हुई है. हालांकि आग लगने की वजह से कुछ कागजात जल गए हैं. 


आग पर पूर्ण रूप से पाया गया काबू


घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवानों ने मौके पर पहुंचकर खिड़की के रास्ते अस्पताल में प्रवेश किया. फिर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगर दमकल की गाड़ी समय पर नहीं पहुंचती तो हादसा बड़ा हो सकता था. शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस घटना में लगी आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है.


ये भी पढ़ें: Firing In Buxar: रक्षाबंधन से पहले गोलियों से थर्राया बक्सर का पॉश इलाका, अंधाधुधं फायरिंग के बाद दो लोग गिरफ्तार