Fire In Gaya: गया के ब्रह्मयोनि पहाड़ पर पेड़ों में लगी आग, बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम
Brahmayoni Mountain: गया के ब्रह्मयोनि पहाड़ पर वृक्षों अचानक आग लग गई. आग की लपटें तेज हवा के कारण धीरे धीरे अब बौद्ध मंदिर तक पहुंचने लगी है. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है.
Fire Broke Out On Brahmayoni Mountain: गया शहर के ब्रह्मयोनि पहाड़ पर लगे वृक्षों में मंगलवार (30 अप्रैल) की देर रात अचानक आग लग गई. आग की लपटें धीरे–धीरे पहाड़ पर निर्मित एक बौद्ध स्तूप की ओर बढ़ रही हैं. पहाड़ पर आग लगने की खबर मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की प्रयास में जुट गई.
पुलिस ने दी उच्चाधिकारियों को सूचना
पहाड़ पर आग लगने की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने विष्णुपद थाना की पुलिस और डायल 112 को इसकी सूचना दी. विष्णुपद थाना की पुलिस ने उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी. तब उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. मालूम हो कि ब्रह्रायोनी पहाड़ पर निर्मित बौद्ध स्तूप पर पूजा अर्चना करने काफी संख्या में बौद्ध और पर्यटक आते हैं.
दरअसल ब्रह्मयोनि पहाड़ की ऊंचाई तक फायर ब्रिगेड का कोई वाहन वहां तक पहुंच नहीं सकता है और न ही उतने ऊंचाई तक पानी पहुंचाने का कोई साधन है. स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड टीम फायर बीटर से किसी तरह आग बुझाने में लगी है. आग पर अभी काबू नहीं पाया जा सका है. वहीं, स्थानीय लोगों ने जब आग को देखा तो अपने–अपने घरों की छतों पर से इस भयावह आग की तस्वीरें और वीडियो अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने लगे.
वायरल हो रहा पहाड़ पर आग का वीडियो
आग का ये वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है. इसके पहले भी सोमवार को इसी ब्रह्मयोनि पहाड़ के नीचे ओटीए के फायरिंग रेंज में भीषण अगलगी की घटना हुई थी. जिसके बाद वहां काफी अफरा-तफरी मच गई थी. किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका था. अब एक दिन बाद इसी जगह पहाड. पर आग लगना वन अधिकारियों के लिए चुनौती है.
ये भी पढ़ेंः Elections 2024: '4 जून को नतीजे आते ही उनके सारे समीकरण टूटेंगे', अजय निषाद ने किया इंडिया गठबंधन की जीत का दावा