मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बेला पंचगछिया गांव में देर रात लगी भीषण आग ने तीन घरों को अपने आगोश में ले लिया. आग लगने के कारण गैस लीकेज की संभावना जताई जा रही है.
मामला अहियापुर थाना क्षेत्र की है जहां आफताब नामक एक युवक ऑटो चला चलाया करता था. जिसके घर वालों के बीच यह अफवाह फैल गई कि उसके ऑटो को अपराधियों द्वारा लूट लिया गया है और उसे गोली मार दी गई है.इस खबर को सुनकर उसके परिजन घर से सड़क की ओर भागे जिस दौरान घर में एक बच्चा छूट गया था.
लोगों के द्वारा संभावना जताई जा रही है इस बीच गैस भी ऑन रह गया था. जिससे आफताब और उसके घर के आसपास दो तीन घरों में आग लग गई.आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इसी दौरान फायर ब्रिगेड भी वहां पहुंच गई और पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया गया.
मृतक बच्चे की मौसी ने बताया कि आग लगने से पहले वो सब घरों में बैठे थी जिस वक्त आफताब के ऑटो के चोरी और उसे गोली मारने की सूचना मिली उसके बाद वो सब घर से भाग कर सड़क की ओर गए जहां से एक पड़ोसी के मोबाइल से आफताब को कॉल करने का प्रयास किया लेकिन फोन नही लगा.
इस बीच गांव के ही निवासी मो. गफूर के घर में खाना बन रहा था और वो भी घर से बाहर निकल गया. इस बीच गैस अधिक लीक होने के कारण घर में आग लग गई और घर में सोया चार साल का मासूम आग की चपेट में आ गया, जिससे उसकी जलकर मौत हो गई.वहीं मो. गफूर के घर की चिंगारी दूसरों की घर तक पहुंच गई और देखते ही देखते 3 घर जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक 10 लाख से अधिक की संपत्ति राख हो गई.