बिहार: चाऊमीन फैक्ट्री में लगी आग, नकद समेत 8.5 लाख की संपत्ति जल कर हुई राख
ग्रामीणों ने बिहारशरीफ और नूरसराय थाना के अग्निशामक दल को सूचित किया. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड के शेरपुर गांव स्थित चाऊमीन फैक्ट्री में गुरुवार को अचानक आग लगने से सवा दो लाख नकद समेत करीब साढ़े आठ लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. फैक्ट्री में आग गुरुवार को करीब सवा चार बजे लगी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि अगलगी की घटना में झुलसकर दो बकरी के बच्चे की भी जलकर मौत हो गई.
इधर, आग की लपटें और धुंआ देख ग्रामीण आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने बिहारशरीफ और नूरसराय थाना के अग्निशामक दल को सूचित किया. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया गया तबतक गल्ले में रखी सवा दो लाख रुपये नकद समेत सारी सामान जलकर राख हो गई.
बता दें कि उक्त गांव निवासी बंटू कुमार अपने घर में ही कुटीर उद्योग के तहत चाऊमीन की फैक्ट्री लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. गुरुवार की शाम करीब सवा चार बजे फैक्ट्री में शॉट सर्किट होने की वजह से आग लग गयी और सारा सामान जलकर राख हो गया.
पीड़ित बंटू ने बताया कि करीब सत्तर बोरा मैदा से निर्मित चाऊमीन, साठ बोरा मैदा, मशीन, पंखा, नगद रुपये, मोटर, घर का कपड़ा, चौखट, किवाड़, राशन सहित अन्य सभी सामान जलकर राख हो गया है. बंटू की मानें तो इस अगलगी में करीब साढ़े आठ लाख का नुकसान हुआ है.