औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के नौनेर गांव में मंगलवार की दोपहर भीषण आग लग गई. अगलगी की घटना में 12 से अधिक घर जलकर खाक हो गए. वहीं, 12 साल की बच्ची की झुलस कर मौत हो गई. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी राजेश राम की बेटी स्वीटी के रूप में की गई है, जो नौनेर में अपने फूफा दिलवर राम के घर रहकर पढ़ाई करती थी.
लोगों ने थाने को दी सूचना
मिली जानकारी अनुसार दोपहर के वक्त जब गांव के लोग अपने-अपने घरों में आराम कर रहे थे, उसी वक्त दिलवर राम के घर में आग लग गई. ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग ने लगभग एक दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आननफानन अगलगी की सूचना ओबरा थाने को दी गई.
सूचना पाकर थाने ने दो बड़ी और एक छोटी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर भेजी. लेकिन तब तक कई घर जल कर खाक हो गए थे. वहीं, इस घटना में कई मवेशी भी जल गए. बताया जाता है कि गांव में एक गनौरा में आग बची हुई थी और उसी से निकली एक चिंगारी ने कई घरों को जला डाला.
राहत कार्य में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही ओबरा के अंचल अधिकारी, बीडीओ और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और अगलगी से प्रभावित ग्रामीणों की सूची तैयार की. दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी अनुपमा सिंह के अनुसार अग्निकांड में मारी गई बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है. राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: गया में पुराने विवाद में चली गोली, तीन लोग घायल, आरोपी की ग्रामीणों ने की पिटाई
नाइट कर्फ्यू के दौरान बाहर निकला था शख्स, पुलिस को देख की भागने की कोशिश, फिर...