औरंगाबाद : जिले के दाउदनगर प्रखण्ड के अरई गांव के खलिहान में रखे एक हजार धान के बोझे में अचानक लगी आग में एक डेढ़ वर्षीय मासूम की जलकर मौत हो गयी. मृतक बच्चे की पहचान गांव के जटूली राजवंशी के पुत्र इंद्रजीत के रूप में की गयी है.



जानकारी के अनुसार मृतक मासूम के माता पिता गांव के ही खेत मे बोझा ढोने का काम कर रहे थे और अपने बच्चे को वही खलिहान के पास छोड़कर खेत की तरफ गए हुए थे. इसी दौरान खलिहान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया और वहां खेल रहा मासूम इस आग की चपेट में आ गया.



आग लगते ही खलिहान में अफरा तफरी मच गई.लोग कुछ समझ पाते या मासूम को बचाने का प्रयास करते तबतक मासूम आग की लपटों में जिंदा जल गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी.मासूम की मौत के बाद उसके माता पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया.खलिहान में हुई इस लोमहर्षक घटना से वहां मौजूद लोगों के दिल दहल गए.



आग की सूचना के बाद पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और खलिहान में से बच्चे के जले हुए शव को निकाला