सुपौलः गुरुवार की शाम छातापुर थाना क्षेत्र माधोपुर स्थित सुरसर नदी पुल पर अचानक एक कार में आग लग गई. इस घटना में दो लोगों जलकर मौत हो गई. लोग ऐसे जल चुके हैं कि पहचान पाना मुश्किल है. हालांकि गाड़ी का नंबर साफ से पता चल रहा है जिसके आधार पर पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है.
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची कई थानों की पुलिस
जिस कार में आग लगी है उसका नंबर BR11AR-6867 है. जब यह घटना हुई उस समय इलाके में तेज हवा चल रही थी. बारिश होने के कारण सड़क सुनसान थी. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर छातापुर थाना सहित आसपास के थानों की पुलिस भी पहुंच गई. हालांकि घटना कैसे हुई इसका अभी पता नहीं चल सका है.
किसी राहगीर ने दी पुलिस को घटना की सूचना
थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि किसी राहगीर ने मोबाइल पर सूचना दी कि सुरसर नदी पुल पर एक गाड़ी में आग लगी है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे तबतक गाड़ी बिल्कुल जल चुकी थी. स्थिति ऐसी है कि लोगों को पहचान पाना मुश्किल है.
सुपौल एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर पहुंचे त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप मामले की जांच में जुट गए. उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया दो लोगों की जलकर मौत हुई है. बता दें कि इससे पूर्व सुपौल सिंघेश्वर पथ पर भी कुछ महीने पहले एक चलती स्कॉर्पियो में आग लग गई थी. हालांकि उसमें किसी की मौत नहीं हुई थी, चालक बच गया था. बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया लिया था.
यह भी पढ़ें-
बिहारः लॉकडाउन में बढ़ी घरेलू हिंसा तो मदद कर रहा ‘सखी वन स्टॉप’, सिवान में मोबाइल से काउंसलिंग