गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज शहर में बुधवार को अजीबोगरीब मामला सामने आया. एक मुर्गा की मौत का बदला लेने के लिए बाइक सवार दो युवकों ने ना सिर्फ अंधाधुंध फायरिंग की बल्कि एक शिक्षक के घर बमबाजी की और पूरे इलाके में दहशत फैला दी. अपराधियों के इस हमले में शिक्षक का परिवार बाल-बाल बच गया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है. घटना नगर थाने के अधिवक्ता नगर मोहल्ले की है. पुलिस ने बाइक सवार दोनों बदमाशों की पहचान कर ली है.


घटना के संबंध में कुचायकोट के खजुरी निवासी पीड़ित शिक्षिका उषा श्रीवास्तव के पति दिनेश लाल श्रीवास्तव ने कहा कि तीन दिन पहले गांव में आरोपित का एक मुर्गा मर गया था. इसके बाद उन लोगों ने तांत्रिक को बुलवाकर मुर्गा की मौत की जांच कराई थी. तांत्रिक के कहने पर अंधविश्वास में आकर जादू-टोना का आरोप लगाकर दिनेश के बड़े भाई शंभु लाल श्रीवास्तव के साथ मारपीट की गई थी.


इसके बाद विवाद बढ़ता देख परिवार के सभी सदस्य नगर थाने के अधिवक्ता नगर मोहल्ले में आ गए. बुधवार की शाम करीब पांच बजे एक सफेद रंग की बाइक से दो युवक झोला में बम लेकर पहुंचे और मकान पर बमबाजी शुरू कर दी. मोहल्ले के लोग दहशत में आग गए और इधर-उधर भागने लगे. अपराधियों ने भागने के दौरान दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग भी की.


परिजनों ने बताया कि खजूरी गांव के चंद्रिका लाल श्रीवास्तव उनके पुत्र बजरंग लाल श्रीवास्तव के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले में नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.


पीड़ित परिजनों के बयान पर मामला दर्ज


घटना की जांच करने पहुंचे नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार राय ने एक दवा दुकान में लगे सीसीटीवी की जांच की. सीसीटीवी में दोनों अपराधी साफ दिख रहे हैं. नगर इंस्पेक्टर ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बहरहाल मुर्गा की मौत के बाद हुए बमबाजी व फायरिंग की घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.


एक बदमाश को पुलिस कर चुकी गिरफ्तार


इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार राय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुचायकोट थाने के खजूरी के रहनेवाले चंद्रिका लाल श्रीवास्तव के पुत्र बजरंग लाल श्रीवास्तव और थावे थाने के वृंदावन गांव के जितेंद्र लाल श्रीवास्तव के पुत्र सचिन कुमार श्रीवास्तव के रूप में दोनों अपराधियों की पहचान की गई है. इसमें सचिन कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, बजरंग लाल श्रीवास्तव की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः RJD विधायक के बदले ‘सुर’, कहा- हिना मैडम हमारी मालिक, बोलेंगी तो पार्टी से दे दूंगा इस्तीफा


बिहारः भूमि विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, 18 घंटे पहले दी सूचना फिर भी अलर्ट नहीं हुई पुलिस