Firing And Stone Pelting In Maner: पटना के मनेर में आज रविवार को खूनी खेल खेला गया, जहां मनेर विधानसभा क्षेत्र में छिहत्तर गांव और रतन टोला के बीच खूनी जंग छिड़ गई. दोनों ओर से रोड़ेबाजी, गोलियां और लाठी डंडे चले. घटना में कुछ लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. 


दो गांव के लोगों के बीच जमकर बवाल


पुलिस के मुताबिक मनेर थाना के रतनटोला और छिहत्तर गांव के लोगों में सुबह सवेरे जमकर फायरिंग और पथराव हुआ. जमकर पत्थरबाजी और लाठियां चलीं. इस बीच कुछ लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी फायरिंग होती रही. इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. लोगों ने बताया कि सबसे पहले छिहत्तर गांव के लोगों ने फायरिंग की.


इसके बाद रतनटोला के लोग भी आक्रोशित हो गए और दोनों तरफ से लाठी-डंडे और पत्थर चलने लगे. कुछ ही देर में पूरा इलाका रणक्षेत्र बन गया. पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों से लोग घायल हुए हैं, जिनका ग्रामीणों ने गांव के अस्पताल में इलाज कराया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराया.


मनेर थाना अध्यक्ष ने मामले में क्या कहा?


मनेर थाना अध्यक्ष ने बताया कि एक वीडियो के आधार पर घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. घटना के कारण का पता अभी नहीं चल पाया है. दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. हालांकि उच्चाधिकारियों के आदेश पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है. 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. 


ये भी पढ़ेंः Aurangabad Accident: औरंगाबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइकसवार को रौंदा, राखी खरीदकर लौट रही मां-बेटी की मौत