आरा: बिहार के आरा जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के रामडीहरा बड़ौरा गांव में मंगलवार की रात गाना बंद कराने के विवाद में जमकर मारपीट और फायरिंग की गई. फायरिंग के दौरान गोली लगने से दो सगे भाई जख्मी हो गए. छोटे भाई को गोली लगी है, जबकि बड़ा भाई मारपीट में जख्मी हो गया है. जख्मी युवक को गोली दाहिने पैर में लगी है, जो आर पार हो गई है. फिलहाल दोनों का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.


डीजे बंद कराने को लेकर हुआ विवाद


मिली जानकारी अनुसार गोली से जख्मी युवक जिले के रामडीहरा बड़ौरा गांव निवासी केशो पासवान का 18 वर्षीय बेटा विकी कुमार पासवान है, जबकि मारपीट में जख्मी उसका बड़ा भाई नेपाली पासवान है. जख्मी नेपाली पासवान ने बताया कि गांव में सरस्वती पूजा को लेकर मूर्ति रखी गई थी. इसी क्रम में रात में पंडाल में डीजे पर गाना बजाया रहा था.


घायल की मानें तो इसी बीच गांव के ही चार युवक वहां आ धमके और गाना बंद करवाने लगे. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद उनलोगों द्वारा फायरिंग कर दी गई. फायरिंग के दौरान उसके छोटे भाई विकी कुमार पासवान को गोली लग गई. जबकि मारपीट में वह भी जख्मी हो गया.


जांच में  जुटी पुलिस


फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


यह भी पढ़ें - 


रंगदारी नहीं देने पर पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

होली में शराब खपाने की थी तैयारी, पुलिस ने नाकाम की प्लानिंग, 550 कार्टून शराब जब्त, दो गिरफ्तार