Arrah Crime: आरा में एलमुनियम दुकान के स्टाफ और नमस्ते मेगा मार्ट के मालिक को मारी गोली, घटना CCTV में कैद
Bhojpur Crime: आरा में हथियार बंद तीन अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी है. घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल की है. इस घटना में दोनों व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हैं.
![Arrah Crime: आरा में एलमुनियम दुकान के स्टाफ और नमस्ते मेगा मार्ट के मालिक को मारी गोली, घटना CCTV में कैद Bihar firing in Arrah aluminium shop Staff and Namaste Mega Mart Owner shot by criminals ann Arrah Crime: आरा में एलमुनियम दुकान के स्टाफ और नमस्ते मेगा मार्ट के मालिक को मारी गोली, घटना CCTV में कैद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/6f3eedb2e2ce5e6ba810a0a3cbf6ccc817186477412561008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Firing In Arrah: बिहार के आरा में सोमवार (17 जून) को बाइक सवार हथियारबंद तीन अपराधियों ने एल्युमिनियम दुकान के स्टाफ और नमस्ते मार्ट के मालिक को गोली मार दी. घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल की है. इस घटना में दोनों ही बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां जहां दोनों का इलाज कराया जा रहा है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें एक काला शर्ट पहने युवक फायरिंग करते दिखाई दे रहा है.
आक्रोशित दुकानदारों ने किया सड़क जाम
वहीं घटना के बाद दुकानदार अपराधिक घटनाओं पर पुलिस के जरिए कार्रवाई नहीं करने पर आक्रोशित हो गए. जिसके बाद दुकानदारों ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर आरा-सासाराम मुख्य मार्ग जीरो माइल के पास सड़क जाम कर दिया. दुकानदारों ने सड़क पर आगजनी कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी परिचय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी नमस्ते मार्ट का मालिक नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग निवासी स्वर्गीय जग दयाल सिंह के 65 वर्षीय पुत्र सियाराम सिंह है. सियाराम सिंह को गोली बांय साइड पेट में गोली लगी है. वहीं दूसरा जख्मी चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउप गांव निवासी अजीत कुमार सिंह के 27 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार है. पप्पू कुमार को गोली बांये हाथ के बाजू पर लगी है.
आपको बता दें कि अपराधियों ने लगातार दूसरे दिन दहशत फैलाने के इरादे से गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बीती रात रविवार को भी अपराधियों ने इसी इलाके के दुकानों पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए थे. इसी बीच अपराधियों ने 24 घंटे होते ही एक बार फिर से इसी इलाके में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें नमस्ते मार्ट के मालिक और एल्युमिनियम दुकान पर काम कर रहे एक स्टाफ को गोली लगी है.
जख्मी युवक पप्पू कुमार ने बताया कि दो की संख्या में आए अपराधियों ने बिना कुछ बोले फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसमें एक गोली मुझे लगी है. वहीं पप्पू कुमार ने बताया कि वह एल्युमिनियम के दुकान पर स्टाफ है और उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है. वहीं दुकानदारों ने बताया कि लगातार दो-तीन दिनों से इस इलाके में अपराधी अपना दबदबा बनाने के लिए गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
पुलिस का दावा जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी
रविवार को भी अपराधियों ने इस एरिया के तीन से चार दुकान को अपना निशाना बनाया था दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी की थी. आज सोमवार को अपराधियों ने एक बार फिर से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. जिस पर प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं एसीपी परिचय कुमार ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिली है पुलिस हर तरीके से छानबीन कर रही है. कल भी गोलीबारी की गई थी, जल्द से जल्द पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)