बेतिया: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नकटी पटेरवा गांव में शनिवार को जमीन विवाद (Land Dispute) में पांच लोगों को गोली मार दी गई. इनमें तीन महिलाएं हैं और दो नाबालिग लड़कियां हैं. इन्हें इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. एक महिला की हालत गंभीर है. जमीन के पर्चाधारियों को गोली लगी है. घायलों में बबिता कुमारी, अमृता कुमारी, चंदा देवी, संभा देवी, मंजू देवी शामिल हैं.


बताया जा रहा है कि 1985 में दर्जनों भूमिहीन लोगों को सरकार ने पटेरवा गांव में ही सीलिंग की जमीन का पर्चा दिया था लेकिन उस जमीन पर कब्जा नहीं होने के कारण वह ऐसे ही खाली थी. इसी बीच गांव के सुशील दुबे ने जमीन पर दावा कर दिया जिसके बाद से ही मामला कोर्ट में चल रहा है. जमीन को जोतने के लिए शनिवार को सुशील दुबे पहुंचा. इसका पर्चाधारी महिलाओं ने विरोध किया. विरोध होता देख उनपर फायरिंग शुरू कर दी गई.






बिना कोर्ट के आदेश पर कर रहे थे कब्जा


घटना के बाद से आरोपी फरार है. इस पूरी घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है. साफ दिख रहा है कि किस तरह भू-धारी दबंग गरीब पर्चाधारी महिलाओं पर गोली चला रहे हैं. हथियार के साथ दबंग बिना कोर्ट के आदेश के जमीन पर ट्रैक्टर चला रहे हैं. जब महिलाएं रोकने जाती हैं तो गोली चला दी जाती है.


इस पूरे मामले में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मामले में सात लोगों पर केस दर्ज किया गया है. इसमें से एक शख्स की गिरफ्तारी की जा चुकी है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि इस घटना ने एक बात तो साफ कर दिया है कि सरकार ने भूमिहीनों को जमीन देने के लिए पर्चा तो दे दिया लेकिन कब्जा नहीं दिलाया जिसके कारण गरीब भूमिहीन लोग दबंगों के कहर का शिकार हो रहे हैं.


यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: ठोक देंगे सीधा कपार में! तेजस्वी यादव के करीबी की गोली मारकर हत्या, ग्राहक बनकर दुकान में घुसे थे बदमाश