पटना: बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस मूक दर्शक बन हाथ मलती रह जाती है. लगातार राज्य में हत्या और लूट की घटनाएं घट रही है और प्रशासन का दावा सिफर साबित हो रहा है.


पुलिस की इस चूक ने अपराधियों का मनोबल कुछ ऐसा बढ़ाया है कि दि दहाड़ें बेखौफ अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो जा रहे हैंमुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराध की घटनाओं को लेकर लगातार कई बार आला अधिकारीयों के साथ बैठक कर चुके हैं. इसके बावजूद अपराधी बेलगाम और प्रशासन परेशान दिख रही है.



बिहार की राजधानी पटना भी इससे अछूती नहीं है. शहर के मुख्य वीआईपी इलाका पाटलीपुत्रा के पी एंड एम मॉल के पास आज शराब तस्करों ने जमकर फायरिंग की. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिसने फायरिंग की है.वह यहां शराब बेचनेका धंधा करता है. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए आज यहां फायरिंग की.



बताया जा रहा है की फायरिंग करने वाले का नाम आयुष सिंह है. इस घटना में एक व्यक्ति का सिर भी फट गया है. इस घटना की सूचना पर पहुंची पाटलिपुत्र थाना की पुलिस ने तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया है.