Bihar Crime: पहले पूछा नाम, फिर अपराधियों ने शख्स को दाग दीं गोलियां, गंभीर हालत में PMCH रेफर
घायल ने बताया कि वो आलाव के पास बैठा था. इतने में ही दो अपराधी बाइक से आए. पहले उससे उसका नाम पूछा और फिर गोली चला दी. गोली लगने के बाद भी उसने अपराधियों को दौड़ा कर पकड़ने की कोशिश की.
![Bihar Crime: पहले पूछा नाम, फिर अपराधियों ने शख्स को दाग दीं गोलियां, गंभीर हालत में PMCH रेफर Bihar: First asked name, then criminals fired bullets at the person in buxar, referred PMCH in critical condition ANN Bihar Crime: पहले पूछा नाम, फिर अपराधियों ने शख्स को दाग दीं गोलियां, गंभीर हालत में PMCH रेफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/1554002ac0c97074e03a3b57c9f3cb75_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या, लूट व गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बारूपुर गांव में शख्स को उस वक्त गोली मार दी, जब वह गांव में ही लोगों के साथ अलाव के पास बैठा था. मौके पर पहुंचे अपराधियों ने पहले शख्स से उसका नाम पूछा और फिर उसे गोली मार दी. घायल शख्स की पहचान रौशन राय के रूप में की गई है, जो उक्त गांव निवासी है.
घायल ने की अपराधियों को पकड़ने की कोशिश
घटना के संबंध में घायल ने बताया कि वो अलाव के पास बैठा था. इतने में ही दो अपराधी बाइक से आए. पहले उससे उसका नाम पूछा और फिर गोली चला दी. गोली लगने के बाद भी उसने अपराधियों को दौड़ा कर पकड़ने की कोशिश की. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपराधी भागने में सफल रहे.
इधर, घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल को पीएससी पहुंचाया, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, सदर अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया क्योंकि गोली उसके कंधे में फंसी हुई थी. चिकित्सकों ने बताया कि उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
कांग्रेस विधायक ने लगाए गंभीर आरोप
घटना की जानकारी मिलने पर राजपुर से कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम भी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायल रौशन का हाल जाना. उसके बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों को बताया कि हमने पहले ही कहा है कि जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. थाना पूरी तरह दलालों के चंगुल में फंसा हुआ है. थाना में हर वक्त दलालों का अड्डा बना हुआ रहता है. कई बार इस संबंध में शिकायत की गई है. लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया है.
यह भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)