सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारीयों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान अब रंग लाने लगा है. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध शराब के निर्माण का कारोबार कर रहे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को जिले के त्रिवेणीगंज पुलिस ने उत्पाद विभाग की टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाकर 400 लीटर अवैध देशी शराब को नष्ट करने के साथ-साथ शराब की कई भट्टियों को भी ध्वस्त किया.
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
इस दौरान पुलिस ने गांव वालों को सख्त हिदायत देते हुए अवैध शराब का निर्माण करने पर रोक लगाने की अपील की है. बता दें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्रिवेणीगंज के मटकुरिया और बरहकुड़वा में उक्त कार्रवाई की. इधर, कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप व्याप्त है. फिलहाल, अवैध शराब का निर्माण करने वाले कारोबारियों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
इस संबंध में त्रिवेणीगंज एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने बताया कि उत्पाद विभाग के साथ संयुक्त छापेमारी कर कई भट्टियों को नष्ट किया गया. कुछ जगह सरकारी जमीन को भी अतिक्रमित कर अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था, जिसको खाली कराया गया और आस पास के ग्रामीणों को सख्त हिदायत भी दी गई.
यह भी पढ़ें -