Bihar First Phase Haj Pilgrims: गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रविवार (26 मई) को हज यात्रा 2024 की शुरुआत हो गई है. पहले दिन 2 अलग–अलग फ्लाइट से 320 हज यात्रियों का जत्था रवाना हुआ है. पहली फ्लाइट में 74 पुरुष, 85 महिला और दूसरी फ्लाइट में 92 पुरुष और 69 महिला सहित कुल 320 हज यात्री मक्का के लिए रवाना हुए. ये हज यात्रा एक जून तक संचालित होगी, जिसमें गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जिले के लगभग 1083 आजमीने हज अरब जाएंगे. 


यात्रियों के लिए वॉटरप्रूफ जर्मन हैंगर पंडाल बना


हज यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट के बाहरी परिसर में वॉटरप्रूफ जर्मन हैंगर पंडाल का निर्माण आवासन के लिए किया गया है. इसके साथ–साथ महिलाओं के लिए और पुरुषों के लिए अलग–अलग नमाजगाह की भी व्यवस्था की गई है. एयरपोर्ट परिसर में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है. इसके साथ हीं ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रण रखने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.


हज यात्री मो खुर्शीद आलम ने कहा कि वहां जाकर हिंदू–मुस्लिम में आपसी भाईचारा, एकता बनी रहे यही दुआ मांगेगे. 4 जून को मतगणना है. यह दुआ करते हैं कि जो अच्छा काम करेगा उसकी सरकार बने. देश में शांति, अमन, चैन के लिए दुआ करेंगे. ऐसी सरकार को जो बिना किसी भेदभाव के साथ सबके लिए विकास और काम करे, जो सभी कौम के लिए बेहतर हो.


हज यात्रियों ने की मांगी देश में बेहतर सरकार की कामना


दरभंगा से आए हज यात्री ने बताया कि आपस में मोहब्बत, भाईचारा रहे. ऐसी सरकार आए, जिससे देश को फायदा पहुंचे. शिक्षा अस्पताल सभी क्षेत्रों में काम करे. गया के चाकंद के हज यात्री चांद आलम ने कहा कि महंगाई कम हो, शिक्षा और अस्पताल के क्षेत्र में सबके लिए काम हो ऐसी सरकार आए इसके लिए दुआ करेंगे. बहरहाल हज यात्रा शुरू हो गई और सरकार ने इसे लेकर बेहतर इंतजाम किया है. 


ये भी पढ़ेंः Remal Cyclone: कैसा होगा बिहार में रेमल साइक्लोन का असर? जानें कब होगी आपके जिले में बारिश