परिवार के दबाव में दूसरी शादी कर रहा था शख्स, जयमाला के समय पुलिस लेकर पहुंची पहली पत्नी, फिर...
15 जून को बारात मुरारचक गांव के लिए निकली. इधर, जैसे ही युवती को इस बात की भनक लगी, वो सिगोडी थाने पहुंची और पुलिस को सबकुछ बताते हुए शादी को तत्काल रुकवाने की अपील की.
![परिवार के दबाव में दूसरी शादी कर रहा था शख्स, जयमाला के समय पुलिस लेकर पहुंची पहली पत्नी, फिर... Bihar: First wife stopped marriage of her husband with another woman in patna ann परिवार के दबाव में दूसरी शादी कर रहा था शख्स, जयमाला के समय पुलिस लेकर पहुंची पहली पत्नी, फिर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/17/cd608f840468a5df64b083effcc1788e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मामला बिहटा के पालीगंज का है, जहां मंगलवार की रात पहली पत्नी ने ठीक जयमाला के वक्त पहुंच कर अपने पति की दूसरी शादी रुकवा दी. दूसरी शादी की रश्में चल ही रही थीं कि युवती पुलिस के साथ स्टेज पर पहुंची और युवक के उसके पति होने का दावा करते हुए शादी रुकवा दी. इधर, युवक ने भी युवती के दावों को सही करार देते हुए शादी तोड़ दी. उसने बताया कि वो परिजनों के दबाव में शादी कर रहा था.
छोटे भाई से कराई गई शादी
बता दें कि मंगलवार को पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के सिगोडी थाना क्षेत्र के मुरारचक गांव में भीम यादव के घर बारात आई थी. भीम यादव की बेटी कुमारी पिंक्की को ब्याहने के लिए पालीगंज थाना क्षेत्र के सियारामपुर गांव से संजय यादव का बेटा अनिल कुमार बतौर दूल्हा पहुंचा था. लेकिन जबरदस्ती कराई जा रही इस शादी को युवक की पहली पत्नी के पुलिस के सहयोग से रुकवा दिया. ऐसे में लड़के के छोटे भाई से पिंकी की शादी कराई गई.
दरअसल, पालीगंज थाना क्षेत्र के सडसी गांव निवासी युवती के साथ अनिल का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. ऐसे में दोनों ने चोरी-छिपे शादी कर ली और फिर एक साथ रहने लगे. इसी बीच लड़के के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी.
15 जून को बारात मुरारचक गांव के लिए निकली. इधर, जैसे ही युवती को इस बात की भनक लगी, वो सिगोडी थाने पहुंची और पुलिस को सबकुछ बताते हुए शादी को तत्काल रुकवाने की अपील की. सच्चाई जानने के बाद पुलिस ने लड़की का साथ दिया और दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर शादी रोकवा दिया.
यह भी पढ़ें -
Bihar Corona Update: बिहार के इन जिलों में लगभग खत्म हुआ कोरोना, यहां देखें- अपने जिले का हाल
बिहार की बेटियों को नीतीश कुमार का एक और तोहफा, अब इस क्षेत्र में भी 33 प्रतिशत मिलेगा आरक्षण
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)