गया: राम मंदिर निर्माण के लिए इन दिनों पूरे देश में चंदा इकट्ठा करने का काम किया जा रहा है. बिहार में भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्य मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं. वहीं, लोग भी बढ़ चढ़कर मंदिर निर्माण के लिए दान दे रहे हैं. बड़े तो बड़े बच्चे भी चंदा दे रहे हैं. इसी क्रम में गया जिले के बोधगया बाजार के रहने वाले 5 बच्चों ने मंदिर निर्माण के लिए कुल 430 रुपये की समर्पण राशि दी है. बच्चों के साथ ही घर के बड़ों ने भी दान किया और सभी ने अपने-अपने नाम का रसीद भी प्राप्त किया.
बच्चों ने कुल 430 रुपये किए दान
बता दें कि राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने को लेकर बोधगया के विभिन्न गांवों और बाजारों में पिछले कुछ दिनों से अभियान चलाई जा रही है. इसी दौरान घर के सदस्यों को सहयोग राशि देता देख बच्चों के मन में भी चंदा देने की बात आई. ऐसे में आज एक ही परिवार के पांच बच्चों ने अपना-अपना गुल्लक तोड़ कर उससे निकले 430 रुपए को श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग राशि के तौर पर दान कर दिया.
लॉकडाउन के दौरान जमा किए थे पैसे
इस संबंध में बच्चों के परिजनों ने बताया कि कोरोना काल में स्कूल बंद थे. इस दौरान बच्चों ने घर से मिलने वाली पॉकेट मनी को जमा करने के लिए गुल्लक खरीदा और उसमें पैसे जमा करने लगे. लेकिन जब श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए सहयोग देने की जानकारी इन्हें मिली और घर के बड़े सदस्यों को उन्होंने पैसे देते देखा तो उनसे प्रेरित होकर उन्होंने भी गुल्लक का सारा पैसा राम मंदिर निर्माण के लिए दे दिया. वहीं, सभी बच्चों ने अपने-अपने नाम की रसीद भी प्राप्त की है.
यह भी पढ़ें -
बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद तेज प्रताप ने CM नीतीश पर साधा निशाना, पूछा ये सवाल
नीतीश कैबिनेट में शामिल हुए ये मंत्री हैं दागी, कुछ के खिलाफ गंभीर मामलों में दर्ज हैं केस