Purnima Fair In Triveni: मिथिला के त्रिवेणी में पांच दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेला 14 नवंबर (गुरुवार) से मधुबनी के बाबूबरही प्रखंड के पिपराघाट में शुरू होने जा रहा है. पिपराघाट में कमला, बलान एवं सोनी नदी के संगम को मिथिला का त्रिवेणी कहा जाता है. इस साल कार्तिक मेला 14 नवंबर से शुरू होगा जिसका समापन 18 नवंबर को होगा.


मेले को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार 


इस सिलसिले में बाबूबरही बीडीओ राधा रमण मुरारी ने कहा कि मेले की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन और मेला कमेटी की कई बार बैठक हो चुकी है. तैयारी अब अपने अंतिम चरण में है, मेला शांतिपूर्वक संपन्न होगा. बीडीओ राधा रमण मुरारी ने बताया कि पांच दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारी को लेकर पिपराघाट में सोमवार को एक समीक्षा बैठक हुई थी. जिसमें बाबूबरही थानाध्यक्ष चंद्रमणि सहित मेला कमेटी के सदस्य और स्थानीय ग्रामीण उपस्थिति थे.


बैठक के बाद समिति सदस्यों के साथ पदाधिकारीयों और प्रशासन ने मेला परिक्षेत्र का भ्रमण किया. इस क्रम में तीन स्थानों पर वाच टावर निर्माण एवं तीन स्थलों पर कंट्रोल रूम बनाए जाने का निर्णय लिया गया. स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत सफाई अभियान चलाने और तीन जगह पर जैविक खाद बिक्री व प्रचार केंद्र बनाए जाने की बात राधा रमण मुरारी ने कही. कोषाध्यक्ष मदन लाल कर्ण ने कहा है कि मेले में अफवाह फैलाने वालों या गतिरोध पैदा करने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी.


श्रद्धालु कमला, बलान एवं सोनी नदी में लगाएंगे डूबकी


महादेव मंदिर के निकट बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बनाने की बात कही गई. साथ ही नवनिर्मित कमला पुल के निकट मिट्टी जमा होने के कारण दुकान लगाने में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को आवश्यक निर्देश दिया गया. आपको बता दें कि प्रतिमा एवं पंडाल निर्माण का कार्य अभी अंतिम चरण में है. मेले का उद्घाटन 14 नवंबर को होगा, जबकि 15 नवंबर को लाखों श्रद्धालु कमला, बलान एवं सोनी नदी के त्रिवेणी संगम में डूबकी लगाएंगे. साथ ही 18 नवंबर को प्रतिमा विसर्जन के साथ मेले का समापन होगा. 


ये भी पढ़ेंः Upendra Kushwaha: बिहार में उपचुनाव से घबराहट में है RJD? भांप गए उपेंद्र कुशवाहा, कह दी ये बड़ी बात