बिहार: वज्रपात की चपेट में आने से महिला समेत पांच लोगों की मौत, पेड़ के नीचे खड़े थे सभी
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची बलवाहाट ओपी की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया है.

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में सोमवार को वज्रपात की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला समेत पांच बच्चों की मौत हो गई. वहीं, एक बच्ची के घायल होने की सूचना है. घटना जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट ओपी क्षेत्र के सरोंजा पंचायत की है. दरअसल, जिले में दोपहर के वक्त अचानक तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बच्चों के साथ बुजुर्ग महिला ने शरण लिया था.
पांच लोगों की मौत के बाद पसरा सन्नाटा
इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सभी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक बच्ची झुलसने से जख्मी हो गई. घायल बच्ची की पहचान दस साल की बिमल कुमारी के रूप में की गई है. एक साथ पांच लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
इधर, घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची बलवाहाट ओपी की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया है. बलवाहाट ओपी के थाना प्रभारी गुड्डू कुमार ने बताया कि वज्रपात की चपेट में आने से महिला समेत पांच लोगों की मौत हुई है. सभी को आपदा विभाग की ओर से मुआवजा दिया जाएगा.
मृतकों की पहचान 70 साल की भोगिया देवी, 12 साल की मनीषा कुमारी, 10 साल के बादल कुमार, 12 साल के संजीता कुमारी और सात साल के सिमल कुमारी के रूप में की गई है. मालूम हो कि इस बार राज्य में मॉनसून के शुरुआत में ही जमकर बारिश हो रही है. अमूमन हर जिले की यही स्थिति है.
यह भी पढ़ें -
प्यार में पागल मामी ने भांजे संग रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर घरवालों को दी जानकारी
बिहार में बढ़ी स्पूतनिक-वी की डिमांड, तीन दिनों के अंदर खत्म हुआ स्टॉक, बड़े पैमाने पर दिया गया ऑर्डर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
