सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र में आर्थिक तंगी से परेशान एक ही परिवार के पांच लोगों ने अत्महत्या कर ली है. माता, पिता और तीन बच्चों की एक साथ अत्महत्या से इलाके के लोग सकते में आ गए हैं. मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के गद्दी गांव के वार्ड-12 के रहने वाले मिश्रीलाल साह के परिवार वालों को पिछले शनिवार को देखा गया था, जिसके बाद शुक्रवार की देर रात पूरे परिवार के शव को फंदे से लटका हुआ देखा गया.


एफएसएल की टीम को सौंप दी गयी मामले की जांच


समुहिक आत्महत्या की घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही राघोपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. इधर, एसपी मनोज कुमार भी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की बारीकी से जांच की, जिसके बाद एफएसएल की टीम को मामले की जांच सौंप दी गयी है.


ग्रामीणों से भी अलगथलग रह रहा था मृतक परिवार


स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले 2 सालों से मृतक परिवार अपनी पुश्तेनी जमीन बेच कर गुजारा कर रहा था. बीच में कोयला बेचने का भी छोटा सा कारोबार किया था. हाल के कुछ दिनों में ये परिवार ग्रामीणों से भी अलगथलग रह रहा था. शनिवार को आखिरी बार सभी को देखा गया था. इसके बाद घर से बदबू आयी तब पूरे मामले का पता चला. वहीं, एसपी मनोज कुमार ने कहा कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, एफएसएल जांच के बाद ही क्लियर हो पाएगा.


यह भी पढ़ें -


LJP प्रदेश अध्यक्ष की फिसली जुबान, शराबबंदी को लेकर दिया ये विवादित बयान



डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद का दावा- सरकारी योजनाओं से मल्लाह समाज की बदलेगी दशा और दिशा