Child Murder In Nalanda: बिहार के नालंदा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पांच साल के बालक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. उसका शव सोमवार की दोपहर गांव के पास धान के पुंज के पास से बरामद हुआ. बच्चा रविवार की शाम से अचानक खेलते हुए गायब हो गया था. उसकी उंगली के साथ-साथ सिर कटा होने की चर्चा है.


पुलिस महकमे में मचा हड़कंप


इधर बालक की हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई. इस घटना की जांच करने खुद एसपी भारत सोनी पहुंच गए. मौके पर स्थानीय थाना पुलिस के साथ-साथ वरीय पुलिस पदाधिकारी, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम ने पहुंचकर जांच की, मृतक बालक की पहचान नूरसराय थाना इलाके के डोईया गांव निवासी सोनू पासवान के पांच वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार के रूप में हुई है.


पुलिस शव को बरामद कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बालक की मौत के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग इस घटना से सदमे में हैं और जल्द से जल्द दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. शव मिलने के बाद मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए. मासूम का शव देख ग्रामीणों की आंखें नम हों गईं. 


मृतक दीपांशु कुमार की नानी सुलेखा देवी ने बताया कि कल शाम से खेलने के दौरान अचानक गायब हो गया था, काफी खोजबीन की गई, मगर वो नहीं मिला. पुलिस को भी गायब होने की जानकारी दी गई, मगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. गांव के बाहर धान के पुंज के अन्दर शव को छुपा दिया गया था, मेरे नाती की उंगली कटी हुई है और गर्दन रेता हुआ है. बच्चे की नानी ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा है. उन्हीं लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. 


मामले में पुलिस का क्या है कहना?


वहीं नूरसराय थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि बच्चा कल शाम से गायब था. खोजबीन की जा रही थी पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की बात कही है. शव पर जख्म के कई निशान भी हैं.  पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को चिह्नित कर लिया जाएगा, घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.


ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: सहरसा में डायन बता कर महिला की हत्या, बेटे ने कहा- पड़ोसी ने मार डाला