Bihar Flood: बगहा में उफान पर गंडक, पानी से घिरे दो पंचायतों के 22 गांव, बेतिया में कटहा नदी पर बना पुल ध्वस्त
Flood in Bihar: वाल्मीकि नगर के निचले इलाकों में शामिल चकदहवा, झंडु टोला, बिन टोली और कान्हा टोला के लोगों को ऊंची जगह पर जाने को कहा गया है. नेपाल में बारिश से जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है.
बगहा/बेतिया: नेपाल में लगातार भारी बारिश के कारण गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. वाल्मीकि नगर बराज के सभी फाटक को खोलने की तैयारी हो रही है. अभी गंडक बराज ने लगभग 2,98,000 क्यूसेक पानी को डिस्चार्ज किया है. इसी को देखते हुए सरकार द्वारा गंडक नदी के आसपास जो सटे इलाके हैं वहां के लोगों को ऊंचे स्थान पर जाने के लिए माइक से घोषणा की गई है. अगर ऐसे ही बारिश होती रही तो आज मंगलवार रात तक गंडक के जितने निचले इलाके हैं वहां के सभी घरों में पानी घुसने की संभावना है.
वाल्मीकि नगर के निचले इलाकों में शामिल चकदहवा, झंडु टोला, बिन टोली और कान्हा टोला के लोगों को ऊंची जगह पर जाने को कहा गया है. चकदहवा और झंडु टोला के आसपास एसएसबी की एक टीम का कैंप है. जवानों द्वारा माइकिंग से घोषणा करवाई गई है कि लोग ऊंचे स्थान पर जाएं. सामान और बच्चों के साथ सुरक्षित स्थान पर जाकर रहें. रामनगर प्रखंड में पिछले वर्ष आई भयंकर बाढ़ गर्दी गांव की जमीन 15 फीट गहराई तक अपने साथ बहा ले गई लेकिन 600 साल पुराना कुआं टस से मस न हुआ. इस बार वो भी डगमगाकर पानी में गिर गया.
नेपाल में लगातार भारी बारिश के कारण गंडक नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. बिहार के बगहा की ये तस्वीर देखिए.#biharflood #bettiah #BiharNews #bagaha pic.twitter.com/OBMF9yGPna
— Ajeet Kumar (@iajeetkumar) August 2, 2022
यह भी पढ़ें- Patna News: पशुपति पारस के करीबी पर भ्रष्टाचारी को सहयोग का आरोप, SVU ने भेजा नोटिस, पढ़ें सुनील सिन्हा ने क्या कहा
दो पंचायतों के 22 गांव बने टापू
ये 22 गांव दोन इलाका से हैं. यहां के लोगों को बरसात के समय हमेशा आने-जाने में कठनाइयों का सामना करना पड़ता है. बगहा और रामनगर से दोन जाने के सारे रास्ते में पानी इतना है कि ये गांव टापू की तरह हो गया है. ऊपर ट्वीट किया गया वीडियो रामनगर का है. यहां आज तक पुल का निर्माण नहीं हुआ है जबकि हर साल ऐसे ही लोगों को समस्या होती है.
बेतिया में कटहा नदी पर बना पुल ध्वस्त
वहीं, बेतिया के गौनाहा की भितिहरवा पंचायत स्थित मरजदी गांव के लोग एक बार फिर पानी का कहर झेलने को मजबूर हैं. लगातार बारिश के कारण पंचायत के वार्ड नंबर चार में कटहा नदी पर बना पुल ध्वस्त हो गया है जिससे गांव का सड़क संपर्क प्रखंड और जिला मुख्यालय से भंग हो गया है.
दो दिनों से लगातार बारिश होने से गौनाहा प्रखंड से निकलने वाली दर्जनों पहाड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. गांधी की ऐतिहासिक कर्मभूमि भितिहरवा पंचायत के मरजादपुर व मर्जदी के बीच में जोड़ने के लिए बनी जर्जर पुलिया पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गई है. पुलिया निर्माण को लेकर कई सालों से लोग आवाज उठा रहे हैं. इसके लिए 2017 में वोट का भी बहिष्कार किया गया था. बताया जा रहा है कि इस साल पुल के लिए बजट भी पास हो गया है और जल्द पुल निर्माण होने वाला है.
(रिपोर्ट- बगहा से दीपक अग्रवाल और बेतिया से कैलाश यादव)
यह भी पढ़ें- LNMU Darbhanga की छात्राएं इस प्रोफेसर साहब से परेशान, कहा- सर करते हैं 'गंदी बात', रात में घर आने की करते हैं जिद