Bihar Flood: बक्सर में गंगा का रौद्र रूप, खतरे के निशान से ऊपर बह रहा नदी का पानी, DM ने लिया हालात का जायजा
Buxar Ganga: बक्सर के जिला अधिकारी ने सिमरी प्रखंड और ब्रह्मपुर प्रखंड के पंचायत जनप्रतिनिधियों और बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों के साथ बैठक कर हालात का जायजा लिया. प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
Ganga Water Level Increased In Buxar: बिहार के बक्सर जिले की सीमा में प्रवेश करते ही गंगा नदी का रौद्र रूप दिखने लगा है. बक्सर में केंद्रीय जल आयोग के रिपोर्ट के मुताबिक गंगा नदी चेतावनी बिंदु को क्रॉस कर गई है, जिसको लेकर बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी ने बाढ़ नियंत्रण विभाग समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बक्सर कोईलवर तटबंध का गुरुवार को निरीक्षण किया. बक्सर से लेकर बिहार घाट नैनि जोर ढाबी टोला तक जायजा लिया.
सिमरी और ब्रह्मपुर प्रखंड का लिया जायजा
बक्सर के जिला अधिकारी ने सिमरी प्रखंड और ब्रह्मपुर प्रखंड के पंचायत जनप्रतिनिधियों और बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों के बीच बैठक कर बिहार सरकार, केंद्र सरकार और बक्सर जिला प्रशासन के बाढ़ के दौरान की जा रही व्यवस्थाओं के साथ-साथ लोगों को राहत कैंप, मवेशियों की व्यवस्था, मेडिकल सुविधा, एसडीआरएफ एनडीआरफ की टीम और राहत बचाव कार्य की जानकारी साझा की. सिमरी प्रखंड के गंगौली पंचायत में आयोजित बैठक कर ग्रामीण और पंचायत के जनप्रतिनिधियों के बाढ़ के समय सरकारी स्तर पर सुविधा के लिए दिए गए सुझाव पर भी गंभीरता से विचार करने का ग्रामीणों को भरोसा दिलाया.
बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
जिला अधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कहा कि बाढ़ की भयावाह हालत अभी जिले में नहीं है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह चौकस है. तमाम व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. तटबंध की सुरक्षा के साथ-साथ बाढ़ प्रभावित ग्रामीण इलाकों में भी लोगों के लिए राहत बचाव दल का गठन कर तमाम व्यवस्थाएं पूरी की गई है, लोगों को किसी भी तरह की समस्या नहीं हो, इसका ध्यान रखा जा राह है. जिला प्रशासन इसके लिए पूरी तैयारी से जुटा है. बता दें कि बक्सर जिले का 6 प्रखंड इलाका जो चौसा ,बक्सर, ब्रह्मपुर,सिमरी और चक्की प्रखंड इलाका में अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Good News: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, सड़क दुर्घटना में घायलों के मददगार को अब मिलेंगे 10 हजार