Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आज आएगी केंद्रीय टीम, क्षति का करेगी आकलन
बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से टीम भेजकर बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन कराने की मांग की थी. इसके बाद केंद्रीय टीम आज पटना आ रही है. बैठक आज सुबह 11:30 बजे शुरू होगी.
![Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आज आएगी केंद्रीय टीम, क्षति का करेगी आकलन Bihar Flood: Central team will come today to take stock of the damage caused by floods in Bihar will assess the damage ann Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आज आएगी केंद्रीय टीम, क्षति का करेगी आकलन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/06/4cba4afecc7f3049f5a25c2a3b3ba6d9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. कई जगहों पर लोगों को राहत कैंप तक पहुंचाना पड़ा है. कई जिलों में बाढ़ से घर बर्बाद हो गए तो कहीं हजारों एकड़ में लगी फसल ही डूब गई. इसको देखते हुए बिहार में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम दो दिवसीय दौरे पर आज बिहार पहुंचेगी.
बाढ़ प्रभावित इलाकों का केंद्रीय टीम करेगी दौरा
आज छह सदस्यों की केंद्रीय टीम पटना पहुंचकर मुख्य सचिवालय में बैठक करेगी. पथ निर्माण, पशु मत्स्य, स्वास्थ्य, पीएचईडी, जल संसाधन जैसे तमाम विभाग के अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे. इसका मुख्य उद्देश्य है बिहार में बाढ़ से हुई क्षति हुई का आकलन करना है. बैठक के बाद केंद्रीय टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने भी निकलेगी.
केंद्र और राज्य सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
दरअसल, बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से टीम भेजकर बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन कराने की मांग की थी. इसके बाद केंद्रीय टीम आज पटना आ रही है. बैठक आज सुबह 11:30 बजे शुरू होगी. बाढ़ प्रभावित इलाकों का जब केंद्रीय टीम दौरा कर आकलन कर लेगी तो उसकी रिपोर्ट राज्य और केंद्र सरकार को सौंपेगी.
लगातार विपक्ष भी सरकार पर उठा रहा था सवाल
बता दें कि बिहार में बाढ़ की वजह से कई जिले प्रभावित हुए हैं. लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सर्वेक्षण कर रहे थे. कई जगहों पर लोगों ने तो रोते हुए मुख्यमंत्री को अपनी समस्या सुनाई थी. लगातार विपक्ष भी सरकार पर सवाल खड़े कर रहा था. अब केंद्रीय टीम के दौरे और रिपोर्ट के बाद यह साफ होगा कि आखिर बिहार में बाढ़ की तबाही से कितने का नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें-
Bihar News: पटना में चल रही थी शराब की ‘मिनी फैक्ट्री’, जुगाड़ नाव से पहुंच पुलिस ने किया भंडाफोड़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)