पटना: बिहार में बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है. राज्य के 16 जिलों के 120 प्रखंड बाढ़ प्रभावित हैं. ऐसे में बुधवार को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण के लिए रवाना हुए. मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के साथ ही सीएम नीतीश कुमार दरभंगा में बाढ़ राहत शिविरों और सामुदायिक किचन का भी निरीक्षण करेंगे.


मालूम हो कि राज्य में बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए विपक्ष लगातार सीएम नीतीश से बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने की मांग कर रही थी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र में भी यह मुद्दा उठाया था और कहा था, " बिहार की जनता बाढ़ से बेहाल है. सीएम नीतीश को उनका हाल जानने जाना चाहिए. अगर कोरोना का डर है तो हेलिकॉप्टर है उनके पास उसी से चले जाएं."


वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस मुद्दे पर मंगलवार को ट्वीट कर लिखा था, " 141 दिन हो गए अब तो नीतीश को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में 55 लाख प्रभावित लोगों का दुख दर्द जानना एवं बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेना चाहिए. मजदूर मरे, कोरोना से लोग मरे, भूखमरी से लोग मरे, सरकारी अव्यवस्था से मरे लेकिन जनाब के मुँह से ना एक शब्द निकला और ना खुद घर से निकले."


मालूम हो कि राज्य के 16 जिलों के कुल 120 प्रखंड की 1,152 पंचायतें बाढ़ प्रभावित हुई हैं. खासकर उत्तर बिहार के जिलों में बाढ़ की स्थिति भयावह है. बाढ़ की वजह से लोग घर छोड़ सड़क पर जैसे-तैसे रहने को मजबूर हैं.