(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Flood: रेफरल अस्पलात के वार्ड में तैर रही मछलियां, गंभीर मरीजों के इलाज में हो रही परेशानी
अस्पताल प्रबंधक शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि पानी हर रोज बढ़ता जा रहा है. कमर तक पानी हो चुका है. मछली और सांप का भी खतरा है. जान खतरे में डालकर काम करना पड़ता है.
हाजीपुर: ऊपर दिख रही तस्वीर बाढ़ की विभीषिका झेल रही बिहार के वैशाली जिले के लालगंज रेफरल अस्पताल की है. बाढ़ का पानी अस्पलात में प्रवेश कर चुका है, जिस वजह से अस्पताल के वार्ड में मछलियां तैरती दिखाई दे रही हैं. दरअसल, जफराबाद बांध टूट जाने के बाद लालगंज का पूरा इलाका जलमग्न हो गया है. इस वजह से अस्पताल तालाब में तब्दील हो गया है. बाढ़ के कारण मरीजों का अस्पताल आना और इलाज कराना बेहद मुश्किल हो गया है. वहीं, डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को भी अस्पताल आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
किसी तरह अस्पताल पहुंच रहे लोग
दरअसल, अस्पताल के आस-पास काफी जलजमाव हो गया है. आपातकाल की स्थिति में लोगों को कमर तक पानी में चलकर अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है. ऐसा ही नजारा शुक्रवार को देखने को मिला जब प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को उसके परिजन किसी तरह स्ट्रेचर पर लाद कर अस्पताल पहुंचे. सभी कमर तक पानी में डूबे हुए थे.
हर रोज बढ़ता जा रहा है पानी
इधर, आपदा की स्थिति में डॉक्टर और नर्स अपनी ड्यूटी पर तैनात रहने के लिए जैसे-तैसे अस्पताल पहुंच रहे हैं. बाढ़ की वजह से मरीजों के साथ-साथ डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि पानी हर रोज बढ़ता जा रहा है. कमर तक पानी हो चुका है. मछली और सांप का भी खतरा है. जान खतरे में डालकर काम करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें -
जमीन नहीं मिलने पर भड़की RJD, पूछा- JDU ने किन प्रावधानों के तहत बढ़ा लिया अपना पार्टी कार्यालय