(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Flood: पूर्वी चंपारण में चौथी बार बाढ़ का कहर, मोतिहारी-शिवहर का संपर्क टूटा, कई गांवों में घुसा पानी
नेपाल के तराई क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. बाढ़ के पानी से जिहुली सहित आधा दर्जन पंचायतों में धान की फसल भी डूब गई है.
मोतिहारीः पूर्वी चंपारण में एक सप्ताह से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कई गावों के लोग फिर बाढ़ का कहर झेल रहे हैं. जिले के पताही, बंजरिया और सुगौली प्रखंड के गांवों में चौथी बार बाढ़ का पानी घुसने लगा है. लगातार हो रही बारिश से सिकरहना, लालबकेया और बागमती नदी फिर उफान पर है. पताही के देवापुर में बागमती और लालबकेया नदी ने चौथी बार यह नजारा दिख रहा है. पताही प्रखंड के आधा दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.
आधा दर्जन पंचायतों में डूब गई धान की फसल
बागमती और लालबकेया का पानी गांव के समीप टुटान से होकर पताही-शिवहर सड़क पर कई फीट तक तेज गति से बह रहा है. बाढ़ के पानी से देवापुर, जिहुली, खोरीपाकर, पदुमकेर, गोनाही, अलीशेरपुर, जरदहा, रंगपुर, गुहरौल गांवों में घुसा है. नेपाल के तराई क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. बाढ़ के पानी से जिहुली सहित आधा दर्जन पंचायतों में धान की फसल डूब गई है.
अभी से ही ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे लोग
ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरह तेजी से पानी बढ़ रहा है, अगर इसी तरह बढ़ता रहा तो कई और पंचायतों के घरों में पानी प्रवेश कर जाएगा. इस कारण सैकड़ों परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है. बता दें कि पानी की तेज रफ्तार को देखते हुए ग्रामीण ऊंचे स्थानों पर अभी से ही शरण ले रहे हैं. जिहुली पंचायत से निकलने वाली सभी सड़कों का संपर्क टूट गया है. आवागमन बाधित हो गया है.
यह भी पढ़ें-
Bihar News: सिवान में डूबने से 2 लोगों की हुई मौत, भाई को बचाने के लिए नाव से उतरी थी चचेरी बहन
बिहारः दरभंगा के इंजीनियर के घर से और 49 लाख रुपये मिले, प्रॉपर्टी के कागजात भी किए गए बरामद