Bihar Flood: खाली बरतन और मवेशियों को लेकर सड़क पर उतरे बाढ़ पीड़ित, कहा- नहीं मिल रही कोई मदद
बाढ़ पीड़ितों ने कहा, " घरों में पानी प्रवेश कर चुका है. रहने और खाने का कोई ठिकाना नहीं है. जल जमाव के कारण घर छोड़कर सड़क किनारे शरण लिया है. मवेशियों को रखने के लिए न जगह है और न खिलाने के लिए चारा."
![Bihar Flood: खाली बरतन और मवेशियों को लेकर सड़क पर उतरे बाढ़ पीड़ित, कहा- नहीं मिल रही कोई मदद Bihar Flood: Flood victims protested on the road carrying empty utensils and cattle, said - not getting any help ann Bihar Flood: खाली बरतन और मवेशियों को लेकर सड़क पर उतरे बाढ़ पीड़ित, कहा- नहीं मिल रही कोई मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/30/50e280b31a3e47e0e89bf0bf719b4946_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में बाढ़ का कहर जारी है. सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा रही है. लेकिन कई जगहों पर ये मदद नाकाफी साबित हो रही है, जिस वजह से बाढ़ पीड़ितों में नाराजगी देख जा रही है. ताजा मामला जिले के भगवानपुर की है, जहां राहत नहीं मिलने से नाराज बाढ़ पीड़ितों ने रविवार को जमकर बवाल काटा. नाराज लोग चूल्हा, बर्तन और मवेशियों के साथ एनएच पर बैठ गए.
प्रदर्शन की वजह से लग गया जाम
लोगों के एनएच पर बैठने के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस और लालगंज विधायक संजय सिंह मौके पर पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों के मान मनौव्वल में जुट गए. बाढ़ पीड़ितों का कहना था कि करीब एक महीने से वे बाढ़ का प्रकोप झेल रहे हैं. लेकिन सरकार की ओर से अब तक उन्हें कोई मदद नहीं मिली है. उनके धैर्य का बांध टूट गया, इसलिए सड़क पर आना पड़ा.
बाढ़ पीड़ितों ने कहा, " हमारे घरों में पानी प्रवेश कर चुका है. रहने और खाने का कोई ठिकाना नहीं है. जल जमाव के कारण घर छोड़कर सड़क किनारे शरण लिया है. मवेशियों को रखने के लिए न जगह है और न खिलाने के लिए चारा. ऐसे में जब तक मदद नहीं मिलेगी प्रदर्शन जारी रहेगा." हालांकि, लगातार दो घंटे के मान मनौव्वल और मदद का आश्वासन मिलने के बाद बाढ़ पीड़ित सड़क से हट गए. लोगों के हटने के बाद यातायात चालू कराया गया.
बाढ़ पीड़ितों को मिलेगी हर मदद
बीजेपी एमएलए संजय सिंह ने कहा, " बाढ़ की वजह से लोग त्रस्त हैं. राहत नहीं मिलने से नाराज होकर सड़क जामकर प्रदर्शन कर रहे थे. फिलहाल सभी को समझा कर जाम समाप्त कराया गया है. लोगों के लिए सामुदायिक किचेन, शौचालय और रहने के लिए शेड का निर्माण कराया जा रहा है. काम जारी है. बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)