पटना: उत्तर बिहार के साथ-साथ बाढ़ का कहर अब पटना जिले के भी कुछ हिस्सों में देखा जा रहा है. फाल्गु नदी की सहायक नदियां जैसे लोकाईन और महतमाइन नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से पटना से सटे दनियावां प्रखंड के होरीलबीघा गांव के पास एनएच-30 ए पर डेढ़ से दो फीट बाढ़ का पानी चढ़ गया है, जिस वजह से छोटी गाड़ियों का परिचालन बन्द कर दिया गया है.
हालांकि, जो इस बात को नहीं मान रहे वो पानी में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. इधर, फतुहां प्रखंड के भी कई गांवों को बाढ़ के पानी ने अपनी चपेट में ले लिया है. प्रखंड के मोमिन्दपुर पंचायत के नियाजीपुर गांव और निसिबुचक गांव का संपर्क पथ पूरी तरह बंद हो गया है. दोनों गांव की सड़क पर तेज बहाव के साथ तीन फीट के करीब पानी चढ़ चुका है. इसके बावजूद कुछ लोग जान जोखिम में डाल कर मवेशी का चारा ले जाते नजर आते हैं.
गांव के चारों ओर से पानी से घिरा होने के कारण लोग घर में ही फंस गए हैं. हालांकि, मोमिन्दपुर पंचायत के मुखिया महेश कुमार के सहयोग से रेलवे ट्रैक के किनारे मिट्टी भरकर पैदल चलने लायक रास्ता बना दिया गया है.
ग्रामीणों के लिए जुगाड़ नाव बना सहारा
नियाजीपुर गांव में लगभग पचास से ज्यादा घरों में बाढ़ पानी घुस चुका है. ऐसे में कई ग्रामीण ट्यूब से बने नाव से आवागमन कर रहे हैं. वहीं, कई लोगों ने ऊंचे स्थानों पर शरण लिया हुआ है. इसके अलावा फतुहां प्रखंड के मसाढ़ी, दौलतपुर, सुपनचक, हाजीपुर, कोल्हर, शाहवाहनपुर, फजल्लिचक गांव में भी बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. यहां हजारों एकड़ में लगी धान की फसल डूब चुकी है.
वहीं, दनियावां प्रखंड के कंचनपुर गांव जाने वाली सड़क पर पानी चढ़ गया है, जिससे आधी सड़क कट गई है. इसके अलावा दनियावां के सरथुआ, खरभैया, एराई, चकरज्जा गांव को भी बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया है.
एसडीओ ने बाढ़ ग्रसित इलाकों का लिया जायजा
बाढ़ की सूचना पर पटनासिटी एसडीओ मुकेश रंजन बाढ़ ग्रसत इलाकों का जायजा लेने पहुंचे और लोगों हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया. एसडीओ ने बताया कि दोनों प्रखंडों में स्थित खराब है. डीएम को सूचना दे दी गई है. बचाव कार्य किया जा रहा है. पानी निकलने के बाद क्षति का आकलन कर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
नीतीश कुमार ने की पेगासस मामले की जांच की मांग, मनोज झा बोले- अब बस अपनी बातों पर कायम रहें CM
तेजस्वी ने प्रदर्शन का किया एलान, 7 अगस्त को जातीय जनगणना की मांग को लेकर सड़क पर उतरेंगे RJD नेता