डेस्क: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाढ़ की मार झेल रहे बिहार के गोपालगंज और दरभंगा से झंडोत्तोलन की अनोखी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख कर यह लगता है कि परिस्थिति जैसी भी हो जो देश प्रेमी हैं, वो देश के प्रति अपने कर्तव्यों को हर हाल में निभाएंगे. एक ओर जहां दरभंगा में मुखिया जी ने बाढ़ की वजह से नाव पर झंडोत्तोलन किया, वहीं दूसरी तरफ गोपालगंज में सरकारी शिक्षकों ने स्कूल में सीने तक पानी भरा होने के बावजूद वहां तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाया.


बता दें कि बाढ़ की त्रासदी झेल रहे दरभंगा के बहादुरपुर के मेकना बैदा पंचायत के मुखिया मोहम्मद कलाम ने बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर नाव पर झंडा फहराया. इस संबंध में मुखिया जी ने बताया कि आज जश्न का माहौल है. लेकिन यह पंचायत पूरी तरह से बाढ़ प्रभावित है, ऐसे में जो बच्चे इस बाढ़ की वजह से स्कूल नहीं जा सकते, उनका हौसला बढ़ाने के लिए मैंने उनके साथ नाव पर झंडोत्तोलन किया है. आज पूरा देश जश्न मना रहा है, तो हम पीछे क्यूं हटें.


इधर, बाढ़ की विभीषिका झेल रहे गोपालगंज के बरौली प्रखंड के कहला गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय जो बाढ़ के पानी में पूरी तरह डूब चुका है, वहां शिक्षकों ने सीने तक पानी में डूबकर में तिरंगा फहराया. बाढ़ के पानी में तिरंगा फहराने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में विद्यालय के शिक्षक ध्वजारोहण करते और राष्ट्रगान को गाते दिख रहे हैं.


बता दें कि बिहार का 16 जिला बाढ़ की विभीषिका झेल रहा है. लगभग 81 लाख लोगों का जीवन बाढ़ की वजह से अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग घर छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर रहने को मजबूर हैं. लेकिन बाढ़ की मार झेलने के बावजूद लोगों के दिल में देशप्रेम कायम है. वो किसी भी परिस्थिति में स्वतंत्रता के जश्न को फीका नहीं पड़ने देना चाहते हैं. ऐसे में उन्होंने बाढ़ के बीच ही स्वतंत्रता दिवस मनाई और वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी.


(इनपुट: सुभाष शर्मा, राजन कुमार)