बक्सरः बिहार में बाढ़ के पानी से कई जिले प्रभावित हैं, ऐसे में बक्सर से एक राहत भरी खबर है कि यहां हर घंटे एक सेंटीमीटर गंगा के जलस्तर में कमी आ रही है. हालांकि दियारा के क्षेत्रों में अभी भी लोगों को समस्या हो रही है. रविवार की सुबह 9 बजे गंगा में 60.97 सेंटीमीटर पानी था. अब पानी कम होने से लोग थोड़ी-बहुत राहत की सांस ले रहे हैं.
केंद्रीय जल आयोग के सहायक अभियंता निलांबर ने बताया कि प्रयागराज और वाराणसी में भी पानी कम हो रहा है. यहां भी घटने की रफ्तार प्रति घंटा एक सेंटीमीटर है. इसके बावजूद अभी खतरे के निशान से पानी ऊपर है. बक्सर में डेंजर लेवल 60. 32 निर्धारित है. वहीं, बक्सर जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि पानी का लेवल 48 घंटे में खतरे के निशान से नीचे हो जाएगा. वहीं विभिन्न प्रखंडों में राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. दियारा इलाके में ‘वैक्सीन वोट’ चलाए जा रहे हैं, ताकि जो लोग छूट गए हैं उन्हें टीका लगाया जा सके.
लोगों का आरोप- सरकार या प्रशासन से मदद नहीं
वहीं, दूसरी ओर गंगा का पानी दियारा के जिन इलाकों में प्रवेश किया है वहां के लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. बाढ़ के पानी से कई घर तबाह हो गए. वहीं, कई गांवों के लोग विकराल परिस्थिति का सामना कर रहे हैं. खेत खलिहान और घर के साथ-साथ पूरा गांव जलमग्न हो जाने के कारण लोग अपने मवेशियों के साथ बांध पर शरण लेने को मजबूर हैं. यहां के लोगों का आरोप है कि सरकार और प्रशासन की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है.
आरजेडी विधायक ने मंगल पांडेय पर साधा निशाना
शनिवार को बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने पहुंचे ब्रहमपुर के स्थानीय आरजेडी विधायक शंभू नाथ यादव ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि इस सरकार में अधिकारी नहीं सुनते जबकि आम लोगों का आरोप है कि सरकार केवल खोखले दावे कर रही है. कहा कि पूरे जिले के प्रभारी मंत्री है मंगल पांडेय, उन्हें दियारा इलाके में भी लोगों का हालचाल लेना चाहिए था. उनके आने से लोगों को कई प्रकार की सुविधा मिलती. स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि यहां सामुदायिक कीचन की व्यवस्था की जाए जो आज से चालू हो रहा है. 15 दिन सामुदायिक किचन चलने के बाद लोगों को राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें-
बिहारः बाघा बॉर्डर के साथ पूर्णिया में आज भी आधी रात में फहराया जाता है तिरंगा, जानें Inside Story
बिहारः नशे में धुत चालक स्कॉर्पियो लेकर नदी में गिरा, जान बचाने के लिए स्थानीय युवक ने लगाई छलांग