(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: भोजपुर में बाढ़ का कहर, खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, 51 गांवों की काटनी पड़ी बिजली
भोजपुर डीएम रौशन कुशवाहा ने बताया कि भोजपुर में तीन-चार दिनों से नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन शुक्रवार से ठहराव की स्थिति है, क्योंकि प्रयागराज और वाराणसी में पानी का डिक्लेयर होने लगा है.
आरा: बिहार के भोजपुर जिले में बाढ़ ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. गंगा नदी में आई उफान के बाद आरा शहर से सटे सैकड़ों गांवों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. बाढ़ का पानी अब नेशनल हाइवे पर चढ़ने लगा है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आरा से लगभग सात किलोमीटर दूर धरहरा-चांदी संदेश मेन रोड पर जमीरा पुल के पास बाढ़ का पानी जमा होने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर यात्रा पूरी करने को मजबूर हैं.
51 गांवों की विद्युत आपूर्ति की जाएगी बंद
इधर, गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से बड़हरा क्षेत्र के कई गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इसे देखते हुए कोइलवर के सहायक विद्युत अभियंता आलोक कुमार और बड़हरा के कनीय विद्युत अभियंता मनीष कुमार ने सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया, जिसके बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्युत शक्ति उपकेंद्र, बड़हरा से विद्युत आपूर्ति किए जाने वाले 11 गांवों के 30 ट्रांसफार्मर और विद्युत शक्ति उपकेंद्र, सरैंया से विद्युत आपूर्ति किए जाने वाले 40 गांवों के 87 ट्रांसफार्मर की विद्युत आपूर्ति बंद करने का निर्णय लिया गया है. वहीं, सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि बाढ़ का पानी खत्म होते ही फिर से विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.
इन गांवों की बिजली की जाएगी बंद
जिन गांवों की बिजली काटनी पड़ेगी उनमें बिन्दगांवा, बबुरा, सिरसिया, एकौना, बड़हरा, करजा, पण्डितपुर, नेकनाम टोला, बखोरापुर, केशोपुर, पडरिया, हाजीपुर, सबलपुर, अलेखी टोला, महुदई, नाथमलपुर, संजोइल, ज्ञानपुर, सेमरिया, तुलशी छपरा, गजियापुर, छिनेगांव, फरहदा, शिवपुर, इटान्हा, लवकुशपुर, सिन्हा, पांडेय टोला, हरख टोला, चंदा गांव, गुंडी, मुबारकपुर, शारदा सिंह के टोला, बलुवा, पिपरपाती, खवासपुर, नरगदा, मौजमपुर, मिल्की, पकड़ी, सोहरा, त्रिभुआनी, कुंदरिया, हेतमपुर, मंझौली, पोरहा, नूरपूर, जोकहरी, गंगहर बिंदटोला, गलचौर, उदयभानपुर गांव शामिल हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही 110 नाव
इधर, बाढ़ की स्थिति को देखते हुए भोजपुर डीएम रौशन कुशवाहा ने बताया कि भोजपुर में तीन-चार दिनों से नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन शुक्रवार से ठहराव की स्थिति है, क्योंकि 24 से 48 घंटे में प्रयागराज और वाराणसी में पानी का डिक्लेयर होने लगा है, जिससे भोजपुर जिले में भी शनिवार से जलस्तर कम होने की उम्मीद है. इसको लेकर जिला प्रशासन एक्टिव है. ग्रामीण क्षेत्रों में 110 के करीब नाव रही हैं. सुविधा अनुसार और भी नाव उपलब्ध कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें -
CM नीतीश ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, कम्युनिटी किचन और वैक्सीनशन सेंटर का लिया जायजा