Flood Like Situation In Bagaha: बिहार के बगहा में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण गंडक नदी से 4,32,000 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हुआ है. वहीं बाल्मीकि नगर बगहा मुख्य मार्ग पर नौरंगिया से हरदियाचाति के बीच रोड में पानी लबालब होने के चलते लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. एक बाइक सवार रोड क्रॉस करते हुए पानी की तेज धार मों बह गया. हालांकि वहा मौजूद लोगों ने बचा कर उसे बाहर निकाल लिया. 


नेपाल ने 638000 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज


जिला प्रशासन ने शुक्रवार की रात को ही निचले इलाकों में माइक से ऐलान कर यह स्पष्ट कह दिया कि गंडक बैराज में पानी बढ़ रहा है. नेपाल में पानी छोड़े जाने के कारण पानी बढ़ गया है. निचले इलाकों से लोग ऊपर की ओर चले जाएं और नदी की और मत रहे. नेपाल में अधिक बारिश होने के कारण नेपाल ने 638000 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया है, जिस कारण बिहार के बाल्मीकि नगर के निचले इलाकों में पानी भर गया है.


अपनी इस कदर भर गया है कि निचले इलाके के लोग अपने घरें से निकलने पर मजबूर हो गए हैं. लोगों का कहना है कि नीचे पानी और ऊपर बारिश जाएं तो कहां जाएं. बगहा जिला के रामनगर के ग्राम सिसवा डी भुइया मुसहर टोली हरिपुर मैं भारी बारिश होने के कारण घर में इतना पानी का जम गया है कि लोग घर में अपने ऊंचे स्थान पर बैठकर बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है.


13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी


आपदा प्रबंधन विभाग ने बारिश को लेकर जिन 13 जिलों को अलर्ट किया है, उनमें पश्चिमी चंपारण जिला भी शामिल है. इसके अलावा पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, जहानाबाद, मधुबनी, भोजपुर सारण, वैशाली और पटना जिलों में भारी बारिश की संभावना है. कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन 5 जिलों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया, किशनगंज और गोपालगंज शामिल हैं. राज्य के 13 जिलों में अचानक बाढ़ के खतरे की चेतावनी भी जारी की गई है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: सुपौल में कोसी बैराज के खोल गए सभी 56 फाटक, नेपाल में भारी बारिश से बाढ़ का खतरा मंडराया