Bihar Flood Highlights: बिहार के कई जिलों में बाढ़ से तबाही, अररिया में 4 लोगों की मौत, उफान पर कोसी, गंडक और बागमती
Bihar Flood: रविवार को छोटी नदियों में जलस्तर में कमी आई है लेकिन कई जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. करीब 16 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.
LIVE
Background
Bihar Flood News: बिहार में बाढ़ के चलते कई जिलों से तबाही वाली तस्वीर सामने आई है. रविवार को भी बाढ़ की स्थिति चिंताजनक बनी रही. कई स्थानों पर नदियों के तटबंध टूट गए हैं और वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाढ़ का पानी घुस गया है. इसका असर भारत-नेपाल सीमा से लगते जिलों पर सबसे अधिक पड़ा है.
सीतामढ़ी जिले के मधकौल गांव में बागमती नदी के तटबंध में रविवार (29 सितंबर) को जहां दरार की खबर आई, वहीं पश्चिमी चंपारण में गंडक नदी पर पानी के अत्यधिक दबाव के कारण बगहा-1 प्रखंड में नदी के बाएं किनारे पर स्थित तटबंध शाम 4.50 बजे क्षतिग्रस्त हो गया. इससे बाढ़ का पानी पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) में भी घुस गया. इससे वहां के वन्यजीवों को खतरा उत्पन्न हो गया है.
बगहा के कार्यपालक अभियंता को किया गया निलंबित
राज्य जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) की ओर से रविवार को बताया गया कि बागमती नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि और पानी के बढ़ते दबाव से सीतामढ़ी जिले के बेलसंड, परसौनी, बरगैनिया और रसलपुर प्रखंडों तथा शिवहर जिले के पिपराही, पुरनहिया और शिवहर प्रखंडों में बागमती नदी के बाएं और दाएं तटबंध पर कई जगह रिसाव की सूचना के बाद तत्काल दुरूस्त किया गया है. तटबंध क्षतिग्रस्त होने, कार्य में लापरवाही बरतने एवं जिला प्रशासन से उचित समन्वय न रखने के आरोप में बगहा के कार्यपालक अभियंता (बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल) निशिकांत कुमार को निलंबित कर दिया.
राज्य जल संसाधन विभाग की ओर से कहा गया है कि बिहार की अन्य नदियों में भी इस साल का अधिकतम जलस्तर दर्ज किया गया. कमला बलान नदी के झंझारपुर मापक स्थल पर जलस्तर 52.10 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान से 2.10 मीटर अधिक है. ललबेकिया नदी के गोवाबाड़ी मापक स्थल पर जलस्तर 72.70 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान से 1.55 मीटर अधिक है.
रविवारा को जारी विभाग के बयान के मुताबिक, "महानंदा नदी के तैयबपुर एवं ढ़ेगराघाट मापक स्थलों पर क्रमशः 66.81 मीटर एवं 37.22 मीटर जलस्तर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान से क्रमश: 0.81 मीटर एवं 1.57 मीटर अधिक है. कमला बलान, ललबेकिया एवं महानंदा नदी के तटबंध एवं संरचनाएं सुरक्षित है."
अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं
बताया गया कि रविवार को छोटी नदियों में जलस्तर में कमी आई है लेकिन कई जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है और करीब 16 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है. कोसी नदी पर बने वीरपुर बैराज से सुबह पांच बजे तक कुल 6.61 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो 56 साल में सबसे अधिक है.
(इनपुट: भाषा से)
Bihar Flood Updates: अररिया में बाढ़ के पानी में डूबने से चार लोगों की मौत
अररिया जिला के अलग-अलग हिस्सों सोमवार को बाढ़ के पानी में डूबने से सात लोगों की मौत हो गई है, जिसमें सदर प्रखंड के मदनपुर में दो, जोकीहाट प्रखंड में दो और भरगामा प्रखंड में तीन लोगों की मौत हुई है. जिले में एक ही दिन बाढ़ के पानी में डूबने से सात लोगों की मौत से हाहाकार मच गया है. वहीं डीएम ने सिर्फ चार लोगों की मौत की पुष्टी की है.
Bihar Flood Updates: बाढ़ की स्थिति पर बोले मंत्री विजय चौधरी- कोसी गंडक के सारे रिकॉर्ड टूट
बिहार में बाढ़ की स्थिति पर जल संसाधन विभाग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़ी जानकारी दी है. बाढ़ की स्तिथि पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि 1967 के बाद सबसे ज्यादा कोसी का जलश्राव हुआ है. बाढ़ से संघर्ष जारी है. विजय चौधरी ने कहा कि हम लोगों की लाख कोशिश के बाद भी अभी तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. कोसी गंडक का सारा रिकॉर्ड टूट गया. अधिकारियों को एक नया अलर्ट जारी किया गया है. नेपाल में अनुमान से ज्यादा बारिश के कारण यह हालात बने हैं.
Bihar Flood Updates: कटिहार में डीएम और एसपी ने लिया बाढ़ का जायजा
बिहार के कटिहार जिला अंतर्गत कई प्रखंड में बाढ़ ने अपना कहर बरपाया है. गंगा नदी के जलस्तर में पिछले दो-तीन दिनों से कमी आ रही है, लेकिन लोगों पर अभी संकट बरकरार है. लगातार हो रही बारिश के बाद तेज धूप और मच्छड़ के कारण बाढ़ पीड़ित परेशान हो रहे हैं. घटते जलस्तर का जायजा लेने के लिए डीएम और एसपी कुरसेला प्रखंड पहुंचे हैं.
Bihar Flood Updates: बिहार में फिर से 2008 जैसे हालात, पलायन पर मजबूर बाढ़ पीड़ित
नेपाल से आए पानी ने कोसी इलाके में ऐसा कहर बरपाया है कि बिहार में हालात फिर से 2008 जैसे नजर आ रहे हैं. गांव टापू जैसे नज़र आ रहे हैं. लोग किसी तरह बाढ़ की विभीषिका से खुद को बचा रहे हैं. जल्द से जल्द उंची जगहों पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
Bihar Flood Updates: शिवहर में बागमती नदी का पानी कई इलाकों में घुसा, बाढ़ के पानी से बढ़ी परेशानी
बिहार के शिवहर में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. शिवहर जिले के तरियानी छपरा में बागमती नदी का पानी घुसने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग उंचे स्थानों पर बसेरा ढूंढ रहे हैं.
#WATCH बिहार: शिवहर में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। शिवहर जिले के तरियानी छपरा में बागमती नदी का पानी घुसने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। pic.twitter.com/m2vpvBd6c2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2024