(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Flood: मधुबनी DM ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद
जून महीने में आए यास चक्रवात के समय से ही जिले में लगातार बारिश हो रही है. लगातार बारिश के कारण जिले भर के नदी-नाले, चौर और तालाब पूरी तरह भर गए हैं, जिस कारण जिले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
मधुबनी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद ये आदेश जारी किया गया है कि बाढ़ प्रभावित जिलों के डीएम भी क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इस बाबत उन्हें हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए निर्देश के अनुसार मधुबनी डीएम अमित कुमार ने शुक्रवार को जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. साथ ही उन इलाकों का भी निरीक्षण किया, जहां बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
डीएम के साथ अन्य अधिकारी रहे मौजूद
मधुबनी जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ नियंत्रण और राहत कार्य की तैयारियों के मद्देनजर हवाई सर्वेक्षण किया गया. सर्वेक्षण में जल-जमाव की स्थिति और जिला के मुख्य नदियों और तटबंधों की स्थिति का अवलोकन डीएम सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा किया गया. हवाई सर्वेक्षण के क्रम में सबसे पहले बेनीपट्टी प्रखंड के करहारा पंचायत फिर मधवापुर प्रखंड के अन्दौली पंचायत, खजौली प्रखंड के सुक्खी गांव, घोघरडीहा प्रखंड, फुलपरास प्रखंड के रामनगर पंचायत औए मधेपुर प्रखण्ड के गढ़गाँव पंचायत का सर्वेक्षण किया गया.
कई दिनों से हो रही है बारिश
इस दौरान बिहार सरकार के कृषि विभाग के निदेशक आदेश तितरमारे, जल संसाधन विभाग बिहार सरकार के मुख्य अभियंता तथा आपदा प्रबंधन विभाग के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. मालूम हो कि जून महीने में आए यास चक्रवात के समय से ही जिले में लगातार बारिश हो रही है. लगातार बारिश के कारण जिले भर के नदी-नाले, चौर और तालाब पूरी तरह भर गए हैं, जिस कारण जिले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Health System: मालवाहक वाहन बना एंबुलेंस, मरीजों के बजाय ढोया जा रहा है सामान