Bihar Flood: देखते-देखते नदी में समा गई मस्जिद, कटाव से सहमे लोग, मदद की लगाई गुहार
ग्रामीणों का आरोप है कि दशकों से ये इलाका कटाव की मार झेल रहा है. लेकिन सरकार द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इस आपदा में कोई सुध तक लेने तक नहीं आता.
![Bihar Flood: देखते-देखते नदी में समा गई मस्जिद, कटाव से सहमे लोग, मदद की लगाई गुहार Bihar Flood: Mosque got submerged in the river, people of the village were shocked by erosion in purnia ANN Bihar Flood: देखते-देखते नदी में समा गई मस्जिद, कटाव से सहमे लोग, मदद की लगाई गुहार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/457fe5fded37d7f26603ad3fb8468683_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के तटीय इलाके में नदियां उफान पर हैं. पानी की तेज धार की वजह से कटाव का सिलसिला जारी है. तेजी से हो रहे कटाव की वजह से ग्रामीण सहम गए हैं. कटाव का भयावह रूप शुक्रवार को पूर्णिया के बायसी प्रखंड के चनकी ताराबाड़ी गांव में देखने को मिला, जहां एक अर्ध निर्मित मस्जिद कटाव की वजह से चंद सेकेंडों में कनकई नदी में समा गई.
ये देख ग्रामीण डर गए. मस्जिद के ठीक सटे एक मकान भी है. ग्रामीणों की मानें तो यही परिस्थिति रही तो जल्द ही मकान भी नदी में विलीन हो जाएगा. दरअसल, मकान के नीचे की जमीन कट कर नदी में समा चुकी है. मकान का आधा हिस्सा कट गया है. शेष हिस्सा बचा हिस्सा किसी तरह लटक रहा है.
जलस्तर बढ़ने की वजह से शुरू हुआ कटाव
ग्रामीणों ने बताया कि चनकी ताराबाड़ी में कनकई नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से जबरदस्त कटाव शुरू हो गया है. कई घर कटाव की जद में हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि दशकों से ये इलाका कटाव की मार झेल रहा है. लेकिन सरकार द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इस आपदा में कोई सुध तक लेने तक नहीं आता. नतीजतन तटीय क्षेत्र में स्थित ये गांव कटाव से त्राहिमाम है. कटाव पर रोक नहीं लगा तो पूरा गांव नदी में विलीन हो जाएगा.
गौरतलब है कि इस बार उत्तर बिहार के पूर्वी जिलों के अनुपात के अनुसार जून महीने में कम वर्षा हुई है. जबकि पश्चिमी जिलों में अनुमान से अधिक वर्षा हुई है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें -
Darbhanga Blast: उत्तर प्रदेश के शामली से दो और गिरफ्तार, दोनों ही ब्लास्ट के मास्टरमाइंड
नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, अवैध बालू खनन पर 25 गुना अधिक जुर्माना, धंधे में लगे वाहन भी होंगे जब्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)