Bihar Flood: मोतिहारी के सुगौली पहुंची NDRF की टीम, बाढ़ में फंसे लोगों को किया गया रेस्क्यू
भवानीपुर में सिकरहना का तांडव जारी है. अबतक करीब दो दर्जन घर नदी में समा चुके हैं. जिनके घर बाढ़ के पानी से तबाह हो चुके हैं वह किसी रिश्तेदार के यहां हैं या कम्युनिटी किचन के भरोसे हैं.
![Bihar Flood: मोतिहारी के सुगौली पहुंची NDRF की टीम, बाढ़ में फंसे लोगों को किया गया रेस्क्यू Bihar Flood NDRF team reached Sugauli of Motihari rescued people from floods ann Bihar Flood: मोतिहारी के सुगौली पहुंची NDRF की टीम, बाढ़ में फंसे लोगों को किया गया रेस्क्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/07/36af5ee926406fec899f32f8e545032b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारीः बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव का कार्य शुरू है. बाढ़ की तबाही को देखते हुए मोतिहारी जिले के सुगौली में मंगलवार से एनडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया है. बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. कई लोगों को तो एनडीआरएफ की टीम ने सुगौली पीएचसी भी पहुंचाया है.
दरअसल, भवानीपुर में सिकरहना का तांडव जारी है. इससे अबतक करीब दो दर्जन घर नदी में समा चुके हैं. जिनके घर बाढ़ के पानी से तबाह हो चुके हैं वह या तो किसी रिश्तेदार के यहां हैं या फिर कम्युनिटी किचन के सहारे जी रहे हैं. वहीं, राहत बचाव के दौरान एक बीमार वृद्ध भी मिला जिसे एनडीआरएफ ने खाट के सहारे उसका रेस्क्यू किया और इलाज के लिए पीएचसी तक पहुंचाया.
लोगों के मन में खाने और सोने की चिंता
भवानीपुर, लालपरसा, चिलझपटी सहित कई गांवों में बाढ़ के पानी से तबाही मची है. एनडीआरएफ के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी भी भवानीपुर पहुंचे. यहां सामुदायिक किचन की व्यवस्था की जा रही है. वहीं उत्तरी छपरा बहास के पंचायत समिति सदस्य लालबाबू सहनी (अमीन) ने कहा कि यहां लोगों का जीवन नर्क बन गया है. खाने के लिए ना खाना है और ना ही सोने के लिए व्यवस्था. लोगों के मन में भय बना हुआ है कि कब किसका घर नदी में समा जाएगा.
सुगौली प्रखंड प्रशासन ने भवानीपुर पहुंचकर सामुदायिक किचन चलाने का निर्देश दिया है. इधर, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सभी जगह बाढ़ राहत समाग्री की व्यवस्था की जा रही है. वह खुद लोगों के बचाव में लगे हैं. बहुत जल्द स्थिति सामान्य हो जाएगी और लोगों को राहत मिलने लगेगी.
यह भी पढ़ें-
Bihar Crime: 50 हजार घूस लेते JE को निगरानी ने किया गिरफ्तार, नल-जल योजना में ले रहा था रुपये
Bihar Unlock-4 Guidelines: बिहार में आज से बदल गए कई नियम, नई गाइडलाइंस को यहां पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)