Bihar Flood News: बेतिया में रिंग बांध टूटा, 20 साल पहले बना था, 5 पंचायतों में घुसा बाढ़ का पानी, कई गांव डूबे
Bihar Flood: बेतिया में रिंग बांध टूटने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. बिहार में बाढ़ के हालात को लेकर आज सीएम नीतीश कुमार एरियल सर्वेक्षण करेंगे. उधर चिराग पासवान भी सहरसा पहुंचे हैं.
Bettiah Ring Dam Broken: बिहार के कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. करीब 16 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इसी क्रम में बेतिया में सोमवार (30 सितंबर) की देर रात चंपारण तटबंध से जुड़ा पीड़ी रिंग बांध टूट गया है. इसके चलते बैरिया प्रखंड की पांच पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया है. उतरी पटजिरवा, सूर्यपूर, दक्षिणी पटजिरवा, पखनाहा डुमरिया और मलाही बलुआ पंचायत के लगभग 15 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं.
बताया जाता है कि पानी के तेज में तीन लोग फंस गए थे. काफी मशक्कत के बाद उन्हें रेस्क्यू किया गया गया. अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार, सदर एसडीपीओ-2 रजनीश कांत आदि पदाधिकारियों ने स्थिति पर नजर रखी है. बता दें कि यह बांध करीब 20 साल पहले बना था. पहले भी बांध के कमजोर होने की स्थित को लेकर चेतावनी दी गई थी. हालांकि समय रहते अगर ठीक किया जाता तो आज शायद नहीं टूटता. घटना को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम
बांध टूटने के बाद गांवों में पानी घुसा तो लोगों की परेशानी बढ़ गई. हालांकि मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची. राहत बचाव कार्य किए जा रहे हैं. मंगलवार की सुबह पानी का बहाव थोड़ा कम हुआ है. प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है.
नीतीश कुमार आज करेंगे एरियल सर्वेक्षण
बिहार में बाढ़ के हालात को लेकर आज सीएम नीतीश कुमार एरियल सर्वेक्षण करेंगे. सीएम बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे. कोसी, गंडक और गंगा नदी से प्रभावित इलाकों का हाल देखेंगे. एरियल सर्वे में सीएम के साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और अन्य अधिकारी भी रहेंगे. उधर दूसरी ओर आज सहरसा में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर राहत सामग्री का वितरण किया गया है.
यह भी पढ़ें- 'एक मिनट में मंत्री पद त्याग दूंगा...', PM मोदी के 'हनुमान' चिराग पासवान को ये क्या हुआ?