Bihar Flood Update: बिहार के 16 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. दरभंगा में बाढ़ से मची तबाही के बीच तीन लोगों के लापता होने की खबर सामने आई है. मंगलवार (01 अक्टूबर) को एबीपी न्यूज़ की टीम ने दरभंगा के कई इलाकों में जाकर जायजा लिया. इस जिले में कोसी का तांडव दिख रहा है. किरतपुर के भुभौल गांव के पास बांध टूट गया है. इससे किरतपुर और भगवानपुर के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. गांव टापू बन गए हैं. बाढ़ पीड़ित सड़क पर रह रहे हैं.
बाढ़ के बीच फंसे लोगों का आरोप है सरकारी की मदद उन तक नहीं पहुंच रही है. वे दाने-दाने को मोहताज हैं. बाढ़ में सब कुछ बह गया है. लोग प्रशासन और नेताओं पर अपनी भड़ास भी निकाल रहे हैं. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में लोगों ने कहा कि उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. नाव तक नहीं है. मवेशी के लिए चारा नहीं है. चुनाव के समय नेता झूठा वादा कर वोट ले लेते हैं, लेकिन बाढ़ के समय मदद नहीं करते हैं.
कोसी नदी का बहाव तेज... कटाव जारी
दरभंगा में बांध टूटने से स्थिति भयावह है. कोसी नदी का पानी तेजी से प्रवेश कर रहा है. बहाव बहुत तेज है. इसके चलते कटाव हो रहा है. कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. बाढ़ पीड़ितों के अनुसार किरतपुर के भुभौल गांव में बांध टूटने से करीब 2 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. कुल 25 से 30 गांव जलमग्न हैं. उनका कहना है कि तीन लोग तो लापता भी हैं.
बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि वे लोग बहुत पहले से कह रहे थे कि बोरा में बालू भरकर किनारे में रखा जाए, लेकिन नहीं सुना गया. प्रशासन की ओर से कोई नहीं आ रहा है. यहां पर पर्याप्त रोशनी के लिए जेनरेटर की व्यवस्था, अस्थायी शौचालय, कम्युनिटी किचेन, नाव आदि की सुविधा दी जाए. लोगों ने कहा कि खाना नहीं मिल रहा. ड्राई राशन नहीं मिल रहा है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम भी नहीं है.
बिहार में आठ जगहों पर टूटा तटबंध
बता दें कि बिहार में करीब 16 जिले ऐसे हैं जो बाढ़ से प्रभावित हैं. इन जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, सीवान, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, सारण और सहरसा शामिल हैं. इन 16 जिलों के 55 प्रखंडों में 269 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत लगभग 9.90 लाख जनसंख्या बाढ़ से प्रभावित हुई है. बिहार में आठ जगहों पर तटबंध टूटा है. उधर बाढ़ को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 15-15 टीमें बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Flood News: बेतिया में रिंग बांध टूटा, 20 साल पहले बना था, 5 पंचायतों में घुसा बाढ़ का पानी, कई गांव डूबे