Muzaffarpur News: बिहार के कई जिलों में बाढ़ है और इस बीच प्रदर्शन करना महंगा पड़ गया है. मामला मुजफ्फरपुर जिले से जुड़ा है. बीते चार अक्टूबर को मुजफ्फरपुर जिले में कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया था. इस मामले में अब एक्शन लेते हुए कार्रवाई की गई है और आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बीते रविवार (06 अक्टूबर) को यह जानकारी दी है.


मुजफ्फरपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी-पूर्व) शहरयार अख्तर ने रविवार को बताया कि शुक्रवार (04 अक्टूबर, 2024) को औराई इलाके में हुई इस घटना के सिलसिले में 100 से अधिक अज्ञात लोगों के अलावा 20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


दरअसल लोग जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे बाढ़ राहत कार्यों से असंतुष्ट थे. इसको लेकर लोगों ने औराई इलाके में मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी राष्ट्रीय राजमार्ग को कई घंटों तक जाम कर दिया था. उन्होंने सड़क पर टायर भी जलाए. पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गए थे. मुजफ्फरपुर-ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विद्या सागर ने बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की ओर से जाम किए गए राजमार्ग को खुलवाया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया था.


गोली चलाने की बात का एसपी ने किया खंडन


हालांकि, एसपी ने इस बात का खंडन कर दिया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोली भी चलाई थी. एसपी ने कहा कि जब पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग-77 को खाली कराने के लिए घटनास्थल पर पहुंची तो कुछ असामाजिक तत्वों सहित प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. जानकारी दी गई है कि जिन आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है वे लोग बाढ़ पीड़ित नहीं हैं. वे अराजक तत्व हैं. उन्होंने लोगों को उकसाया था.


पुलिस का कहना है कि इन अराजक तत्वों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया, जिससे 3-4 पुलिसकर्मी घायल हो गए. उनकी पहचान कर ली गई है और पुलिस ने अब तक 20 पहचाने गए आरोपियों में से आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा, 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद दंडाधिकारी की ओर से की गई शिकायत के आधार पर इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.


यह भी पढ़ें- बिहार में 'मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना' का शुभारंभ, पहले चरण में इन 5 जिलों को फायदा