Bhagalpur Flood: गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से भागलपुर में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. गंगा विकराल होने से पिछले 24 घंटे में 20 सेमी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से डेढ़ मीटर ऊपर बह रहा है. गंगा का पानी सबौर में एनएच 80 के पार हो गया है. जिला प्रशासन ने वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है, जिससे कहलगांव और पीरपैंती जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है.
पूर्वी बिहार में बाढ़ ने विकराल रूप धारण किया
सड़क पर पानी चढ़ने के बाद घोषपुर से लेकर ममलखा तक भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है. गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण पूर्वी बिहार में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है. भागलपुर से कहलगांव को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग NH 80 सबौर के आगे बाढ़ का पानी चढ़ने से आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालात ऐसे हो गए है कि NH-80 पर पानी के दबाव के कारण कभी भी मुख्य सड़क मार्ग बाढ़ की चपेट में आ सकता है. इससे लगभग 10 लाख से अधिक लोगों की आबादी का संपर्क मुख्यालय से कट जाएगा.
मुख्य सड़क मार्ग NH-80 का हाल बदहाल
भागलपुर-पीरपैंती से लेकर झारखंड तक जोड़ने वाले मुख्य सड़क मार्ग NH-80 का हाल इन दिनों बदहाल है. हाल यह है कि सड़क पानी की तेज धारा में टुकड़ों में बट कर कट रही है. एनएच के कार्यपालक अभियंता ब्रजनंदन कुमार ने बताया कि पानी के बढ़ते दबाव के कारण सबौर के खानकित्ता समीप खतरे का बोर्ड लगाया गया है. साथ ही मौके पर जेई की भी तैनाती की गई है. वाहनों का परिचालन रोकने के लिए चौकीदारों को तैनात किया गया है. सड़क को कटने से रोकने के लिए बालू भरे बोरे और बोल्डर गिराए गए हैं.
इनपुट- आलोक वर्मा
ये भी पढ़ेंः बांका के एक थानाध्यक्ष ने दूसरे थाने के दारोगा के साथ की गाली-गलौजऔर मारपीट, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार