Kaimur News: कैमूर में बाढ़ के हालात, दुर्गावती नदी का जलस्तर बढ़ा, SDRF की टीम पहुंची, सुरक्षित जगह पहुंचाए गए लोग
Kaimur Flood: दुर्गावती डैम से पानी छोड़े जाने और बारिश की वजह से ऐसे हालात हुए हैं. मोहनिया के एसडीएम ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है.
कैमूर: दुर्गावती नदी का जलस्तर इस कदर बढ़ा है कि कैमूर जिले का मोहनिया शहर पानी-पानी हो गया है. बाढ़ के जैसे हालत हो गए हैं. गुरुवार (05 अक्टूबर) को कई इलाकों में पानी घुस चुका था. मोहनिया प्रखंड के बेलौड़ी गांव में पानी से जब पूरा गांव घिर गया तो जिन खेतों में धान की फसल थी वहां नाव चलने लगी. लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई. इसके बाद जिला प्रशासन के साथ एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची. घरों में फंसे लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया.
दुर्गावती डैम से पानी छोड़े जाने और बारिश की वजह से ऐसे हालात हुए हैं. मोहनिया के एसडीएम ने गुरुवार को कहा कि शहर के दो वार्डों और बेलौड़ी गांव में पानी लगा हुआ है. स्थिति नियंत्रण में है. शाम तक पानी कम होने की उम्मीद है. राहत बचाव का कार्य किया जा रहा है. एसडीआरएफ की टीम बुला ली गई है. लगातार इस पर नजर रखी जा रही है. किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसको लेकर घरों में फंसे लोगों को एसडीआरएफ की मदद से बाहर निकाला जा रहा है.
2012 से अब तक नहीं हुआ कोई काम
इधर वार्ड पार्षद इम्तियाज अंसारी ने कहा कि जब-जब बारिश होती है तब-तब यह पूरा इलाका जलमग्न हो जाता है. 2012 से अब तक यहां कोई काम ही नहीं हुआ है. हम नगर पंचायत से लेकर बोर्ड तक इसकी आवाज उठाते रहे हैं. यह वार्ड नदी से सटा हुआ है और सटे होने की वजह से नदी का पानी सभी वार्ड के सभी घरों में पहुंच चुका है. बच्चे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं ना स्कूल जा रहे हैं.
इम्तियाज अंसारी ने कहा कि जितिया का पर्व भी है. लोग ट्यूब के सहारे अपने घर से बाहर आना-जाना कर रहे हैं. इस वार्ड में लगभग 5000 लोगों का घर है और पूरा वार्ड पानी से भर गया है. इसी पानी की वजह से इस वार्ड की जनता ने हमें पोल में भी बांध के रखा था. इस वार्ड में बार-बार पानी लग जाता है, लेकिन इसका निदान प्रशासन की तरफ से कुछ भी आज तक नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें- Nalanda Road Accident: नालंदा में एंबुलेंस और ऑटो के बीच टक्कर, एक सवारी की मौत, 3 लोग बुरी तरह जख्मी